10वीं पास युवाओं के लिए निकली Indian Navy अग्निवीर MR की नई भर्ती, ऐसे करें आवेदन : Naukri


Indian Navy Agniveer MR Vacancy 2024 : इंडियन नेवी अग्निवीर एमआर भर्ती (Indian Navy Agniveer MR Bharti 2024) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है की भर्ती नोटिफिकेशन 12वीं पास के लिए जारी हो चुका है। जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वह 27 मई तक आवेदन (Indian Navy Agniveer MR Vacancy Apply) कर सकते हैं।

आप सभी को बता दे की इंडियन नेवी एमआर भर्ती (Sarkari Naukri Indian Navy Agniveer MR Bharti 2024) के लिए जो अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं उसके लिए आप सभी को बता दे कि इस भर्ती का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

इस भर्ती (Indian Navy Agniveer MR Bahali 2024) के लिए आवेदन 13 मई से 27 मई तक ऑनलाइन आवेदन (Indian Navy Online Apply) किए जा सकते है। बताते चलें की इस भर्ती के अंदर अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला (Male & Female) आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Railway Group D Bharti 2024

Indian Navy Agniveer MR Recruitment 2024- Overview

Recruitment Organization Join Indian Navy
Article Name Indian Navy Agniveer MR Recruitment 2024
Category Latest Jobs
Post Name Indian Navy Agniveer MR 02/2024Batch
Total Vacancy 300 Post (Tentative)
Application Begin 13/05/2024
Last Date for Apply Online 27/05/2024
Exam Date / PET As Per Schedule
Official Website www.joinindiannavy.gov.in

Indian Navy Agniveer MR Recruitment Vacancy Details

Post Name No. Of Vacancy
Agniveer MR 300 Post (Tentative)

Indian Navy Agniveer MR Recruitment Educational Qualification

इंडियन नेवी अग्निवीर एमआर भर्ती (Latest Indian Navy Government Jobs) के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास में किसी भी मान्यता पर संस्थान से 10वीं पास 50% अंकों के साथ होना चाहिए।

जो शैक्षणिक योग्यता की पात्रता (Eligibility Criteria) को पूर्ण करते हैं वह इस भर्ती के लिए आवेदन (Indian Navy Agniveer MR Recruitment 2024 Online Apply) कर सकते हैं।

Indian Navy Agniveer MR Recruitment Age Limit

जो अभ्यर्थी इस भर्ती (Navy Bharti 2024) के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सभी आयु सीमा (Required Age Limit) की जानकारी लेना चाहते हैं उन सभी को बता दे कि इस भर्ती के अंदर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 November, 2003 से लेकर 30 April, 2007 के बीच हुआ होना चाहिए।

Indian Navy Agniveer MR Recruitment Selection Process

इंडियन नेवी अग्निवीर एमआर भर्ती के अंदर आवेदन (Indian Navy Agniveer MR Online Form 2024) करने वाले सभी अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया (Indian Navy Agniveer MR Selection Process) के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।

इस भर्ती में चयन कंप्यूटर आधारित एग्जाम (Computer Based Exam- CBT), फिजिकल टेस्ट (Physical Test), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Documents Verification) और मेडिकल एग्जामिनेशन (Medical Examination) के आधार पर किया जाएगा।

Indian Navy Agniveer MR Recruitment Application Fee

इंडियन नेवी अग्निवीर एमआर भर्ती के अंदर आवेदन (Indian Navy MR Application Form For 2024) करने के लिए सभी वर्गों को ₹649 का आवेदन शुल्क (Application Fees) का भुगतान करना होगा। यह आवेदन शुल्क अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम (Online Mode) से जमा कर सकते हैं।

Indian Navy Agniveer MR Recruitment Application Process

  • इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती (Indian Navy Agniveer MR Bharti 2024) में आवेदन आपको ऑनलाइन करना होगा,
  • ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। जिसका लिंक हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है।
  • उसके बाद में वहां पर आपको लॉगिन (Login) सेक्शन में जाकर के लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद में आपको रिक्रूटमेंट (Recruitment) सेक्शन के अंदर जाकर के वहां पर इंडियन नेवी अग्निवीर एमआर भर्ती के लिंक (Indian Navy Agniveer MR Bharti Apply Online) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपको रिक्रूटमेंट (Recruitment) सेक्शन के अंदर जाकर के वहां पर इंडियन नेवी अग्निवीर एमआर भर्ती के लिंक (Indian Navy Agniveer MR Bharti Apply Online) पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा उसमे पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है।
  • आवश्यक दस्तावेज (Required Documents) को अपलोड करना है तथा अंत में आवेदन शुल्क (Application Form) का भुगतान करते हुए फॉर्म को सबमिट (Form Submit) कर लेना है।
  • आप सभी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन फॉर्म (Indian Navy Agniveer MR Online Form) सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने के बाद में इसका एक प्रिंटआउट (Print Out) अवश्य निकाले ताकि भविष्य में काम आ सके ।

ये भी पढ़ें : Indian Navy Agniveer SSR Vacancy 2024



Source link