10वीं पास युवाओं के लिए 11,025 पदों पर निकली नई भर्ती, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया? : Naukri


CISF GD Constable Recruitment 2024 : क्या आप भी 10वीं पास है और CISF में नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो हम आपके लिए बम्पर भर्ती लेकर आये है क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से CISF GD Constable Recruitment 2024 के बारे मे बतायेंगे। आपको बता दें कि, CISF GD Constable Recruitment 2024 के तहत रिक्त कुल 11025 पदों पर भर्ती की जायेगी,

जिसके लिए  ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 24 नवंबर 2023  से शुरु कर दिया गया है जिसमे आप 31 दिसंबर 2023 तक SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर या नीचे दिए गए गए Direct Link पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस भर्ती में, अपना करियर बना सकते है।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

CISF GD Constable Recruitment 2024 – Overview

Commission Name Staff Selection Commission – SSC
Article Name CISF GD Constable Recruitment 2024
Article Type Latest Govt Jobs
Post Name Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF, and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2024
Exam Type National Level Exam
Total Vacancy 11025 Posts
Required Qualification? 10th Passed
Required Age Limit? 18-23 Years As On 01-01-2024
Apply Mode Online
Online Apply Start Date 24 November 2023
Online Apply Last Date 31 December 2023
Application Fees General, OBC & EWS : ₹100/-
SC & ST : ₹00/-
Payment Mode Online
Selection Process ● Written Exam (CBT)
● Physical Eligibility Test
● Physical Standard Test (PST)
● Medical Examination
● Document Verification
Salary Pay Level–1 (Rs.18,000 to 56,900)
Job Location All India
Official Website ssc.nic.in

CISF GD Constable Recruitment 2024 Notification?

CISF की सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए तैयारी करने वाले अपने सभी युवाओं व आवेदकों का हम, इस आर्टिकल में, हार्दिक स्वागत करते हुए आपको विस्तार से CISF GD Constable Recruitment 2024 के बारे में बताना चाहते हैं जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप इस भर्ती की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

यह भी पढ़ें : BSF GD Constable Recruitment 2024 : बीएसएफ में जीडी कांस्टेबल के 6174 पदों पर 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, जल्द करें अपना आवेदन

यहां पर हम आपको बता देना चाहते है कि, CISF GD Constable Recruitment 2024 में, आवेदन हेतु आप सभी आवेदको को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसकी पूरी आवेदन प्रक्रिया के बारे में हम आपको बतायेंगे,

ताकि आप सभी इस CISF GD Constable Recruitment 2024 में, बिना किसी समस्या के आवेदन कर सके औऱ इस में, अपना करियर बना सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको Super Links प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस भर्ती मे, आवेदन कर सकें।

Vacancy Details Of CISF GD Constable Recruitment 2024

Category Name (Male) No. Of Vacancy
SC 1506
ST 947
OBC 2196
EWS 1086
UR 4151
Total 9913
SC 164
ST 103
OBC 244
EWS 125
UR 476
Total 1112
Grand Total 11025 Vacancies

Important Dates Of CISF GD Constable Recruitment 2024

Events Dates
CISF GD Notification 2024 24 November 2023
CISF GD Apply Online Starts 24 November 2023
Last Date to fill Application Form 31st December 2023
Last Date for making payment 01st January 2024
CISF GD Exam Date 2023 February – March 2024

Exam Pattern Of CISF GD Constable Recruitment 2024

Part Subject No. Of Questions Maximum Marks Exam Duration
A General Intelligence & Reasoning 20 40
B General Knowledge & General Awarenes 20 40
C Elementary Mathematics 20 40
D English/ Hindi 20 40
Total 80 160 60 Minutes

Required Documents For CISF GD Constable Recruitment 2024

  • Matriculation/ Secondary Examination Certificate to prove age,
  • name and educational qualification.
  • Domicile Certificate/ Permanent Resident Certificate (PRC)
  • issued by the competent authority.
  • Valid NCC Certificate, if applicable.
  • Certificate from serving defense personnel in the format
  • prescribed at Annexure-IV of the notice.
  • Undertaking in the format prescribed in Annexure-V from ExServicemen candidates.
  • Caste Certificate (as applicable) in the format prescribed at Annexure-VI, Annexure-VII and Annexure-VIII of the notice from the candidates seeking reservation/ age relaxation.
  • Certificate from candidates who wish to avail relaxation in height/ chest measurement as prescribed in Annexure-IX of the notice.
  • Certificate from District Collector/ District Magistrate in respect
  • of dependent applicants of riot victims as mentioned in category 04/ 05/ 06 under Para-5.1of the Notice.
  • Nativity/ Identity Certificate by West Pakistani Refugee in the format prescribed at Annexure-XIII of the notice आदि।

How To Apply Online In CISF GD Constable Recruitment 2024?

  • CISF GD Constable Recruitment 2024 में, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी युवाओं व आवेदकों को SSC की आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा। लिंक नीचे दिया गया है।
  • SSC की आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आने के बाद आपको लॉगिन के सेक्शन मे ही आपको New User ? Register Now का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, अब आपको ध्यानपूर्वक इस New Registration Form को भरना होगा,
  • लास्ट में, आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको इसका Login ID & Password प्राप्त हो जायेगा।
  • पोर्टल पर सफलातपूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको पोर्टल में, लॉगिन करना होगा, पोर्टल मे, लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुलेगा जहां पर आपको ‘Latest Notifications’ का टैब मिलेगा।
  • अब इसी टैब में, आपको Online Apply का विकल्प मिलेगा और जिस पर आपको क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • मांगे जाने वाले सभी कागजातों को स्कैन करके अपलोड करना होगा, दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क का पेमेंट करना होगा।
  • लास्ट में, आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की रसीद मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट कर लेना होगा आदि।

यह भी पढ़ें : Railway Stenographer Recruitment 2023 : रेलवे में निकली स्टेनोग्राफर भर्ती, इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन, आवेदन शुरू

सरांश

आप सभी युवा जो कि, CISF में GD Constable के पद पर करियर बनाना चाहते है उन्हें हमने इस लेख में विस्तार से ना केवल CISF GD Constable Recruitment 2024 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया,

ताकि आप आसानी इस भर्ती में आवेदन कर सकें और इसमे अपना करियर सेट कर सके तथा अन्त, हमें उम्मीद है कि, आप सभी को हमारा यह लेख बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस लेख को लाइक, शेयर व कमेंट करेंगे।





















Source link