10वीं 12वीं पास के लिए बिहार में ICDS में आई नई भर्ती, ऐसे भरें फॉर्म


Bihar ICDS Bharti 2025 : समाहरणालय, सुपौल में एजुकेटर (पार्ट-टाइम), आर्ट एंड क्राफ्ट / म्यूजिक टीचर (पार्ट-टाइम), पीटी इंस्ट्रक्टर / योग शिक्षक (पार्ट-टाइम), कुक, सहायक सह नाइट वॉचमैन, हाउसकीपर के पदों पर पार्ट टाइम नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 25 फरवरी को शाम 5 बजे तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। (ऑफलाइन करने का प्रोसेस इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

ये भी पढ़ें…

Bihar ICDS Bharti 2025 – Overview

Recruitment Organization Collectorate, Supaul
Article Name Bihar ICDS Bharti 2025
Category Latest Govt Jobs
Post Name Educator (Part-time), Art & Craft / Music Teacher (Part-time), PT Instructor / Yoga Teacher (Part-time), Cook, Assistant cum Night Watchman, Housekeeper Posts
Total Vacancy 08
Required Age Limit? 18-45 Years
Application Fees ₹0/-
Salary Read the Full Articles
Official Website https://supaul.nic.in/

Bihar ICDS Bharti 2025 Post Details

समाहरणालय, सुपौल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 08 पदों भरा जाएगा। जो इस प्रकार से है-

Post Name Vacancy
एजुकेटर (पार्ट-टाइम) 01
आर्ट एंड क्राफ्ट / म्यूजिक टीचर (पार्ट-टाइम) 01
पीटी इंस्ट्रक्टर / योग शिक्षक (पार्ट-टाइम)  01
कुक 02
सहायक सह नाइट वॉचमैन 02
हाउसकीपर 01
Total Vacancies 08 Vacancies

Bihar ICDS Bharti 2025 ICDS Bharti 2025 Eligibility Criteria

बिहार आईसीडीएस भर्ती 2025 में विभिन्न पदों पर बहाली के लिए शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार से है-

Post Name Required Qualification
एजुकेटर (पार्ट-टाइम) 12वीं पास के साथ डीएलएड या स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आर्ट एंड क्राफ्ट / म्यूजिक टीचर (पार्ट-टाइम) 12वीं पास के साथ सीनियर डिप्लोमा इन आर्ट एंड क्राफ्ट / म्यूजिक होना जरूरी है।
पीटी इंस्ट्रक्टर / योग शिक्षक (पार्ट-टाइम)  12वीं पास के साथ फिजिकल एजुकेशन में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
कुक साक्षर होना जरूरी है।
सहायक सह नाइट वॉचमैन साक्षर होना जरूरी है।
हाउसकीपर साक्षर होना जरूरी है।

Bihar ICDS Bharti 2025 ICDS Bharti 2025 Salary

पद का नाम सैलरी
एजुकेटर (पार्ट-टाइम) ₹10,000/- प्रति माह
आर्ट एंड क्राफ्ट / म्यूजिक टीचर (पार्ट-टाइम) ₹10,000/- प्रति माह
पीटी इंस्ट्रक्टर / योग शिक्षक (पार्ट-टाइम)  ₹10,000/- प्रति माह
कुक ₹9,930/- प्रति माह
सहायक सह नाइट वॉचमैन ₹7,944/- प्रति माह
हाउसकीपर ₹7,944/- प्रति माह

Bihar ICDS Bharti 2025 Required Documents

बिहार आईसीडीएस भर्ती 2025 प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्न दस्तावेज होनी चाहिए।

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट,
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट,
  • अन्य प्रमाणपत्र,
  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो,
  • हस्ताक्षर,
  • सक्रिय मोबाइल नंबर,
  • सक्रिय ईमेल आईडी,
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

Bihar ICDS Bharti 2025 Offline Apply Process

  • सबसे पहले समाहरणालय, सुपौल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • सबसे पहले बिहार आईसीडीएस भर्ती 2025 के आधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ लेना है।
  • इसके बाद आवेदन फार्म को एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट करना है।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो प्रति सेल्फ अटेस्टेड करके साथ लगानी है।
  • आवेदन फार्म में सही जगह पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाए और सिग्नेचर करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म और संबंधित दस्तावेजों को नोटिफिकेशन में दी गई तिथि पर साक्षात्कार के समय लेकर आना है।
  • यानी अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म भरकर भेजना नहीं है इंटरव्यू के समय लेकर आना है।



Source link