10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए कल यहां लगेगा रोजगार मेला, आवेदन शुरू : Career


Bihar Rojgar Mela 2023 : बिहार के दरभंगा जिले के ITI पास अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी (Good News) है। अप्रेंटिसशिप Campus Selection करने दरभंगा जिले में कल यानि 21 August, 2023 को आ रही है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

ये बड़ी-बड़ी कंपनियां होगी शामिल

आपको बता दें कई बड़ी-बड़ी कंपनियां इसमें शामिल होंगी. इसमें ITI पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. इस पर विशेष जानकारी देते हुए ITI रामनगर के प्राचार्य राज कुमार ठाकुर ने बताया कि Quest Alliance द्वारा Tata Motors, Sanand,

Gujarat and Mahindra & Mahindra, Punjab, Jaipur and Uttarakhand के लिए अप्रेंटिसशिप कैम्पस सलेक्शन का आयोजन ITI ,रामनगर दरभंगा परिसर में निर्धारित किया गया है। (Bihar Job Camp 2023 Date).

इन अभ्यर्थियों की होगी बहाली

ITI रामनगर के प्राचार्य राज कुमार ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष के सारे ट्रेड के ITI Pass Out और Exam दिए हुए अभ्यर्थियों के साथ-साथ ITI पास (NCVT/SCVT) उम्मीदवार कल यानि 21 August, 2023 को उक्त कैंपस में भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की उम्र सीमा (Candidates Age Limit) 18 से 30 वर्ष निर्धारित है. जिसमें 10वीं एवं 12वीं के साथ-साथ ITI पास महिला/पुरुष अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी। (Bihar Rojgar Mela 2023 Date).

सैलरी के साथ मिलेगी यह सुविधा

नियोजकों द्वारा Interview के उपरान्त चयनित अभ्यर्थियों (Selected Candidates) को प्रतिमाह 8,550 से 13,000 रुपये के साथ-साथ Canteen, Uniform, Medical/Group Insurance (As Per Company Norms) दिया जाएगा.।

उन्होंने बताया कि योग्य उम्मीदवारों का चयन Apprentice के पद पर किया जायेगा. साथ ही उक्त अवधि में अभ्यर्थी को निर्धारित Stipend दिया जायेगा. Training अवधि पूर्ण होने के बाद उनके प्रदर्शन के आधार पर नियोक्ता कम्पनी द्वारा

Certificate के साथ-साथ स्थायी नियुक्ति का अवसर भी प्रदान किया जा सकता है. उपरोक्त चयन कम्पनी के सेवा शर्ताें के अनुसार किया जायेगा. अभ्यर्थी अपने स्तर से संतुष्ट होकर के उपरान्त ही नियोजन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link