10 हजार छात्राओं का बैक हुआ कन्या उत्थान योजना का आवेदन, जानिए वजह और कब तक होगा समाधान : Scholarship


Bihar Graduation Scholarship 2023 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) से 2021 से पूर्व स्नातक उत्तीर्ण (Graduation Pass) हुई छात्राओं को Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023 के तहत

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

₹25,000/- दिया जाना था। इसके लिए छात्राओं ने पूर्व में ही ऑनलाइन किया था। BRA Bihar University- BRABU की ओर से पिछले 10 दिनों में दिन-रात कार्य कर इन Online Application Forms का सत्यापन किया गया।

पांच हजार आवेदन निरस्त

आपको बताते चलें सात हजार Online Application स्वीकृत और गलत जानकारी होने पर पांच हजार Online Application निरस्त किए गए थे। स्वीकृत में से तीन हजार छात्राओं के Online Payment की प्रक्रिया में चले गए।

इसके बाद निदेशालय के स्तर से छात्राओं के Online Application का Data Cloud पर ट्रांसफर किया गया। इसी क्रम में तकनीकी गड़बड़ी (Technical Problem) के कारण छात्राओं का आवेदन बैक दिखने लगा है।

छात्राएं परेशान

BRA Bihar University- BRABU जिस प्रक्रिया को पूरी कर चुका है। छात्राओं की ओर से Application Status देखने पर वह भी पेंडिंग दिख रहा है। हद तो यह कि जिन छात्राओं को इस Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023 का

लाभ दिया जा चुका है उनके Online Application Status भी Pending दिखने लगा है। ऐसे में छात्राएं परेशान हैं कि जब BRA Bihar University- BRABU स्तर से Online Application Form आगे जा चुका था, तो अब वह फिर बैक

क्यों हो गया ? बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार Cloud पर Data Transfer करने के क्रम में यह तकनीकी समस्या (Technical Problem) हुई है।

निदेशालय ने बताया

निदेशालय ने बताया है कि तीन से चार दिनों में यह समस्या ठीक हो जाएगी। BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि BRA Bihar University- BRABU स्तर पर Verification के लिए कोई डाटा ही नहीं दिख रहा है।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.





















Source link