11 सितंबर से शुरू होगी चार वर्षीय स्नातक की मिड टर्म परीक्षा, 1.40 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल : BRABU


BRABU UG Mid Term Exam 2023 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में अगले महीने 11 September, 2023 से होने वाली चार वर्षीय स्नातक

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

कोर्स के BRABU UG Mid Term Exam 2023 कॉलेजों में ही होगी। कॉलेज के Teacher ही इस BRABU UG Mid Term Exam 2023 के लिए प्रश्न तैयार करेंगे। यही नहीं, कॉलेजों के Teacher ही इसमें परीक्षक भी होंगे।

परीक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) के परीक्षा विभाग ने परीक्षा (BRABU UG Mid Term Exam 2023) की तैयारी शुरू कर दी है।

Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने बताया कि PG में चलने वाले Choice Based Credit System (CBCS) की तर्ज पर ही कॉलेजों में भी स्नातक की मिड टर्म की परीक्षा यानि

BRABU UG Mid Term Exam 2023 होगी। यह परीक्षा इंटरनल की तरह होगी। विचार किया जा रहा है कि कॉलेज ही इस परीक्षा का संचालन करें। PG में भी इंटरनल के अंक में ही Mid Term Exam के अंक जोड़े जाते हैं।

1.40 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने बताया कि स्नातक में Choice Based Credit System (CBCS) लागू होने के बाद बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय समेत

सूबे के सभी यूनिवर्सिटी के छात्र पहली बार चार वर्षीय स्नातक मिड टर्म परीक्षा (BRABU UG Mid Term Exam 2023) देंगे। एक लाख 40 हजार विद्यार्थी चार वर्षीय स्नातक मिड टर्म परीक्षा (BRABU UG Mid Term Exam 2023) में शामिल

होंगे। उन्होंने बताया की Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU के कॉलेज में BRABU UG Mid Term Exam 2023 होगी तो कॉलेज में ही केंद्र रहेगा व कॉलेज के शिक्षक परीक्षक होंगे।

परीक्षा विभाग तैयार कर रहा मॉड्यूल

Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने बताया कि मिड टर्म परीक्षा के लिए परीक्षा विभाग (Examination Department, BRABU) मॉड्यूल तैयार कर रहा है।

इस मॉड्यूल के हिसाब से मिड टर्म की परीक्षा (BRABU UG Mid Term Exam 2023) होगी। छात्रों के लिए पहली बार यह परीक्षा हो रही है। इसलिए विद्यार्थियों को कोई परेशानी (Problem) नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

छात्रों को परीक्षा से पहले इसके बारे में बताया जायेगा कि किस तरह से परीक्षा होगी और उन्हें कैसे उत्तर (Answer) लिखना है। सभी कॉलेज में शिक्षक परीक्षा से पहले विद्यार्थियों (Students) को इसकी रूपरेखा बताएंगे।

एक महीने से भी कम रह गया समय

आपको बता दें चार वर्षीय स्नातक मिड टर्म परीक्षा (BRABU UG Mid Term Exam 2023) के लिए एक महीने से भी कम समय रह गया है। शिक्षकों ने बताया कि नए सत्र में अभी आधे से अधिक विषयों की पढ़ाई शुरू भी नहीं हुई है।

जो नए अध्याय (New Chapters) जुड़े हैं उनकी किताबें (Books) नहीं आई हैं। छात्रों के लिए ऐसे सवाल (Questions) तैयार करने होंगे, जिससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो। (BRABU UG Mid Term Exam 2023).

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.





















Source link