11 से 16 सितंबर तक होगी स्नातक प्रथम मिड सेमेस्टर की परीक्षा, 1.40 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल : BRABU


BRABU UG 1st Mid Semester Test 2023 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) के विभिन्न अंगीभूत और संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक सत्र

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

2023-27 में नामांकित विद्यार्थियों का BRABU UG 1st Mid Semester Test 2023 इसी महीने (September, 2023) होगा। आपको बताते चलें राजभवन की ओर से निर्धारित कैलेंडर के अनुसार 11 से 16 September, 2023 के बीच

मिड सेमेस्टर टेस्ट (BRABU UG 1st Mid Semester Test 2023) होना है। इसमें पहली बार 1.40 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। पहली बार स्नातक के विद्यार्थियों के लिए BRABU UG 1st Mid Semester Test 2023 आयोजित किया जाएगा।

शिक्षक से लेकर विद्यार्थी तक संशय में

आपको बताते चलें Choice Based Credit System (CBCS)  लागू होने के कारण यह व्यवस्था बनाई गई है। इसके बाद नवंबर में पहले सेमेस्टर की परीक्षा (BRABU UG 1st Semester Exam 2023) शुरू होगी। Internal को लेकर कॉलेज

के Teacher से लेकर Student तक संशय में हैं। क्योंकि Choice Based Credit System (CBCS) के तहत सिलेबस में बदलाव किया गया है। Minor, Major Value Added and Skill Enhancement के कोर्स भी जोड़े गए हैं, लेकिन कई

पेपर का अबतक Syllabus ही कॉलेजों को नहीं मिला है। ऐसे में वे परेशान हैं कि बच्चों को पढ़ाएं क्या? Vocational Course का चयन भी किया जाना है। इसके तहत Basket में से विषयों को चुनना है। अबतक यह तय नहीं हो सका है। कि

किन Vocational Course की पढ़ाई विद्यार्थियों को प्रथम सेमेस्टर में करनी है। इधर, बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) ने Mid Semester Test को

लेकर कॉलेजों को Guidelines दिया है। कहा गया है कि परीक्षा कॉलेज में ही होगी, लेकिन BRABU की ओर से इसकी लगातार Monitoring की जाएगी। इस BRABU UG 1st Mid Semester Test 2023 में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों

की संख्या से लेकर इसका Result तक BRABU के पास रहेगा। इस परीक्षा के बाद 21 November, 2023 से 15 December, 2023 तक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा (BRABU UG 1st Semester Exam 2023) ली जाएगी।

वहीं 10 January, 2023 को पहले सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

कम उपस्थिति वाले टेस्ट से होंगे वंचित

आपको बता दें राजभवन और शिक्षा विभाग (Raj Bhavan and Education Department) की सख्ती के बाद ऐसे विद्यार्थी BRABU UG 1st Mid Semester Test 2023 से वंचित हो जाएंगे जिनकी उपस्थिति कक्षाओं में 75% से कम

रही है। Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU ने इसको लेकर कॉलेजों को प्रति महीने उपस्थिति की रिपोर्ट भी भेजने को कहा है। जो विद्यार्थी लगातार कक्षाओं से दूर हैं। उनका Admission Cancel करने का

आदेश दिया जा चुका है। ऐसे में अनुपस्थित रहने वालों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। अबतक आधा दर्जन कॉलेजों ने Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU को एक भी दिन कक्षा में नहीं आने वाले विद्यार्थियों

की रिपोर्ट भेजी है। सभी कॉलेजों को रिपोर्ट भेजने के लिए रिमाइंडर भेजा गया है। ऐसे विद्यार्थियों को अंतिम चेतावनी के साथ स्पष्टीकरण भी देने को कहा गया है। इसके बाद उनका नामांकन रद (Admission Cancel) किया जाएगा।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.





















Source link