Computer Course After 12th : इंटर यानी 12वीं के बाद Career के कई ऑप्शन बनते हैं. जिनमें Computer Science का फील्ड भी एक है. इस फील्ड में Career बनाने के लिए कई कोर्स मौजूद हैं।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
इसमें Diploma, Certificate and Full Degree Programs शामिल हैं. यदि आपमें Computer और Technology को लेकर पैशन है तो इस फील्ड में Career बनाना अच्छा Decision साबित हो सकता है।
आपको बताते चलें की इस Computer Science का फील्ड से जुड़े कोर्स करने वालों को मल्टीनेशनल कंपनियां (Multinational Companies) लाखों-करोड़ों रुपये की Job Offer कर रही हैं।
आइए जानते हैं उन बेस्ट कंप्यूटर कोर्स (Best Computer Course) के बारे में, जिसे 12वीं यानि इंटर के बाद करके लाखों-करोड़ों की सैलरी पैकेज वाली जॉब हासिल की जा सकती है।
Bachelor of Computer Application- BCA
आपको बताते चलें की Bachelor of Computer Application- BCA कोर्स स्टूडेंट्स के बीच काफी पापुलर है. बताते चलें तीन साल के BCA अंडरग्रेजुएट कोर्स (Undergraduate Course) के दौरान Computer Applications,
Software Development and Systems Analysis जैसी चीजों के बारे में बताया जाता है. अच्छे कॉलेज से BCA पूरा करने के बाद किसी IT कंपनी में लाखों की सैलरी वाली जॉब आसानी से मिल सकती है। (Carrer Options).
B.Tech in Computer Science
आपको बता दें कंप्यूटर साइंस में बीटेक (B.Tech in Computer Science) प्रोग्राम चार साल का होता है. यह भी एक Undergraduate Course है. इस कोर्स के दौरान Computer Technology के बारे में विस्तार से बताया जाता है.
कंप्यूटर साइंस से बीटेक (B.Tech in Computer Science) करने के लिए IIT कानपुर और IIT बॉम्बे को बेस्ट माना जाता है. इसके लिए जेईई मेन्स एग्जाम क्वॉलिफाई (JEE Mains Exam Qualified) करने होते हैं। बताते चलें की कंप्यूटर साइंस
में बीटेक (B.Tech in Computer Science) के बाद 10 से 15 लाख सैलरी की जॉब आसानी से मिल जाती है. B.Tech in Computer Science करने वालों की हायरिंग कंपनियां लाखों का पैकेज देकर हायरिंग करती हैं।
BE in Cloud Computing
आपको बता दें क्लाउड कंप्यूटिंग भी कंप्यूटर साइंस की ही एक ब्रांच है (Cloud Computing Is Also A Branch Of Computer Science). इसमें विभिन्न प्रकार की सर्विस ऑनलाइन ही प्रोवाइड की जाती है. जिसमें Software Analytics
से लेकर Data Storage तक शामिल है. क्लाउड कंप्यूटिंग के बैचलर डिग्री (Bachelor Degree in Cloud Computing) प्रोग्राम के दौरान Programming, Networks, Software Design and Management जैसी
टेक्नोलॉजी में स्किल्ड बनाया जाता है. Cloud Computing में बीई के बाद फ्रेशर को 12 से 13 लाख रुपये की जॉब आराम से मिल जाती है. पांच से छह साल का Experience होने के बाद सैलरी 20 लाख तक मिलने लगती है।
कंप्यूटर साइंस में बीएससी
बताते चलें कंप्यूटर साइंस में बीएससी (B.Sc in Computer Science) भी तीन साल का एक प्रोग्राम है. यह भी काफी पापुलर है. इस प्रोग्राम के दौरान Computer Science, Computer Applications और इसकी सर्विस से संबंधित विषयों
को पढ़ाया जाता है. इस कोर्स का मकसद Quality Professionals and Research Fellows तैयार करना है. जो कंप्यूटर सिस्टम की तकनीक को इम्प्लीमेंट करके दुनिया के प्रत्येक सेक्टर में काम कर सकें. B.Sc in Computer Science
करने के बाद Software Engineer, Web Developer, Mobile App Developer, UX Developer के रूप में काम करते हुए हर साल 4 से 6 लाख सालाना की औसत सैलरी कमाई जा सकती है. Experience और Skills के आधार पर अच्छी सैलरी मिलती है.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें