12वीं के बाद फॉर्मेंसी क्षेत्र में बनाना हैं करियर तो…… : Career


D Pharma Vs B Pharma: अगर आप भी 12वीं करने वाले है या पास कर चुके है और फॉर्मेसी के क्षेत्र में हाई सैलकी पैकेज जॉब के लिए कोर्स करने की सोच रहे है तो हमारा यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. जिसमें हम, आप सभी को पूरे विस्तार से D Pharma Vs B Pharma से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देंगे. जिसके लिए आप सभी को इस लेख को पूरा पढ़ना होगा.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

आप सभी युवाओं को समर्पित अपने इस लेख में हम आप सभी को डी फार्मा बनाम बी फार्मा दोनो ही कोर्सेज के बारे में बतायेगे साथ ही हम, आप सभी को दोनो ही कोर्सेज मे से बेहतर कोर्स का चयन करने के लिए दोनों ही कोर्सेज में अन्तरों के बारे में जानकारी देंगे. पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें.

D Pharma Vs B Pharma : Overview

Article Name D Pharma Vs B Pharma
Article Type Career
Basic Qualification For D Pharma Vs B Pharma? 12th Passed
डी फार्मा बनाम बी फार्मा की विस्तृत जानकारी? कृपया लेख को पूरा पढ़ें

यह भी पढ़ें: Adhaar Card Helpline

D Pharma Vs B Pharma?

ऐसे युवा जो कि फॉर्मा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है लेकिन उलझन मे है कि D Pharma और B Pharma मे से कौन सा कोर्स करें उन्हें हम, इस लेख की सहायता से पूरे विस्तार के साथ डी फार्मा बनाम बी फार्मा के बारे में बतायेगे जिसके लिए आपको इस लेख को पढ़ना होगा जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –

D Pharma Vs B Pharma – संक्षिप्त परिचय

  • वे सभी युवा जो कि, MBBS, BDS and BAHMS आदि कोर्सेज में दाखिला नहीं ले पाते है उनके लिए मेडिकल क्षेत्र मे ऐसे कई क्षेत्र है जिनमे आप सभी युवा आसानी से करियर बनाकर अच्छी – खासी सैलरी ले सकते है जैेसे कि, आप B Pharma या D Pharma का कोर्स कर सकते है औऱ हाई सैलरी जॉब ले सकते है.

D Pharma और B Pharma क्या होता है?

  • ऐसे विद्यार्थी जो कि, फॉर्मेसी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है वे सभी विद्यार्थी आसानी से 12वीं पास करने के बाद D Pharma और B Pharma आदि कोर्सेज करके फॉर्मेसी के क्षेत्र मे करियर बना सकते है,
  • D Pharma का अर्थ यहां पर Diploma In Pharmacy से है जिसे इसके बाद फॉर्मेसी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए डिप्लोमा सर्टिफिकेट लें सकते है तो
  • दूसरी ओर B Pharma होता है जिसका पूर्ण रुप – Bachelor In Pharmacy होता है इसे करने के बाद फॉर्मेसी के क्षेत्र मे करियर बनाने के लिए बैचकर की डिग्री लें सकते है और फॉर्मेसी मे अपना करियर बना सकते है.

D Pharma Vs B Pharma – मुख्य अन्तर क्या है?

D Pharma B Pharma
D Pharma कोर्स कितने साल का होता है?
D Pharma कोर्स मात्र 2 साल का होता है.

D Pharma कोर्स करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?
ये कोर्स करने के लिए सभी युवा कम से कम 12वीं पास होने चाहिए.

D Pharma करने के लिए 12वीं में Subject Combination क्या होना चाहिए?
D Pharma करने के लिए यह जरुरी है कि, आपके PCM Subject Combination के तहत कम से कम 50% के साथ 12वीं पास की हो.

B Pharma कोर्स कितने साल का होता है?
B Pharma कोर्स मात्र 3 साल का होता है।

B Pharma कोर्स करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?
ये कोर्स करने के लिए सभी युवा कम से कम 12वीं पास होने चाहिए.

B Pharma करने के लिए 12वीं में Subject Combination क्या होना चाहिए?
B Pharma करने के लिए यह जरुरी है कि, आपके PCB / PCS Subject Combination के साथ 12वीं पास की हो.

D Pharma Vs B Pharma – फीस कितनी होती है?

  • अगर आप इस D Pharma और B Pharma कोर्सेज को सरकारी कॉलेजो से करते है तो आपको लगभग ₹ 20,000 से ₹ 40,000 रुपयों की फीस ही देनी पड़ सकती है और
  • वहीं अगर आप प्राईवेट / निजी कॉलेजो से D Pharma और B Pharma करते है तो आपको ₹ 20,000 से ₹ 40,000 रुपोय की फीस लग सकती है.

D Pharma Vs B Pharma – महिने का कितना कमा पायेगे?

  • हम आप सभी को बता देना चाहते है कि, अगर आप D Pharma और B Pharma कोर्सेज कर लेते है तो आप महिने के ₹ 60,000 से ₹ 80,000 रुपया महिना आराम से कमा सकते हैं औऱ
  • साथ ही आप असीमित मात्रा मे कमाई करना चाहते है तो आप अपना मेडिकल स्टोर भी खोल सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है.

D Pharma Vs B Pharma – कौन सा विकल्प है सुपर बेस्ट?

  • अब हम आप सभी को यह समझना चाहते है कि, सुपर बेस्ट जैसा कुछ नहीं होता है क्योेकि जिस कोर्स को करके आप ज्यादा पैसा कमा सकें वहीं आपके लिए लिए सुपर बेस्ट कोर्स है और D Pharma Vs B Pharma मे से बेहतर विकल्प का चयन आपको अपनी रुचि, योग्यता औऱ करियर को ध्यान मे रख कर करना चाहिए ताकि आप बेहतर कोर्स का चयन कर सके औऱ अपने करियर को सिक्योर कर सके.

अन्त, इस तरह हमने आप सभी युवाओं को पूरे विस्तार से डी फार्मा बनाम बी फार्मा के बारे में बताया ताकि आप इसका लाभ प्राप्त कर सकते है.

यह भी पढ़ें: Government Exam Preparation

सारांश

हम आज के अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी युवाओं को D Pharma Vs B Pharma से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के साथ ही आप सभी को दोनोे ही कोर्सेज के अन्तरो और लाभोें के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी है ताकि आप इस कोर्सेज को करक सके औऱ फॉर्मेसी के क्षेत्र में अपना करियर बना सकें. हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दिए गए जानकारी से आप संतुष्ट होंगे.



Source link