12वीं के बाद CA कैसे बनें? जानें भारत में Chartered Accountant बनने की हिंदी में सम्पूर्ण जानकरी : Career


Chartered Accountant Kaise Bane: यदि आप भी लाखों की सैलरी हासिल करना चाहते है तो आप सभी के पास CA बनने का बेहतरीन मौका है. जिसमें आप सभी 12वीं के बाद से ही सीए कर सकते है. वहीं इसके अलावे भी कॉमर्स स्ट्रीम से स्नातक या फिर परास्नातक करने वाले अभ्यर्थी भी सीए बनाने योग्य है.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

Chartered Accountant Kaise Bane को समर्पित हम अपने इस लेख में आप सभी को बता दें कि, हमारे देश की अर्थव्यवस्था जिस प्रकार से निरंतर विस्तार कर रही है ठीक उसी तरह पूरी दुनिया मे वित्त और व्यापार के क्षेत्र में भी हम सभी को विस्तार नजर आ रही है.

और इसलिए वित्त और व्यापार के जगत में चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) अर्थात CA बनना और CA की नौकरी हासिल करना, आप सभी युवा पीढ़ी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. वहीं हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को बता दें कि, दुनियाभर में चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रतिष्ठित नौकरियों में आती है. और साथ ही एक चार्टर्ड अकाउंटेंट व्यक्ति को भारत में सबसे अधिक सैलरी भी दी जाती है.

यह भी पढ़े: परफेक्ट करियर ऑप्शन चुनना चाहते है तो रखें इन बातों का ध्यान

और यदि ऐसे में आप भी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना या अधिक सैलरी की नौकरी हासिल करना चाहते या फिर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर अपना कैरियर सेट करने चाहते हैं, तो आप सभी के आज का हमारा ये लेख अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाला है. जिसमें हम आप सभी को (How Become Chartered Accountant In India) चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से प्रदान करेंगे. जिसके लिए आप सभी को हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहना होगा.

जानकारी प्रदान करें आप सभी को आज इस लेख के द्वारा बतायेंगे CA कैसे बनें, चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, सीए बनने के लिए क्या करना होगा, और सीए बनने हेतु कौनसे कोर्स होते है?

ऐसे तमाम सवालों के जवाब आपको इस लेख माध्यम से दिए जाएंगे जिसके लिए आप सभी को लेख को इसको पूरा अंत तक पढ़ना आवश्यक है.

Chartered Accountant Kaise Bane In Hindi – एक नजर

Artical Name Chartered Accountant Kaise Bane
Category Education
Eligibility Choose course after 12th Pass
Benefits Best Career Option After 12th
Year 2023

CA क्या है? CA Kaise Bane?

CA के बेनिफिट जानने के बाद यदि आप के जहन में ये सबाल आ रहा है की, CA क्या है? CA Kaise Bane? तो हम आप सभी यह बता दें कि, CA बनने या Chartered Accountant के बड़े क्षेत्र में कैरियर बनाने से पूर्व यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि CA क्या होता है? और CA का काम क्या होता है। साथ ही CA का फुल फॉर्म यानी – चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) होता है.

CA kya Hota Hai? बता दें कि, CA वित्तीय लेखा-जोखा और प्रबंधन के कार्य के लिए जिम्मेदार माना जाता है. साथ ही यह एक वित्तीय सलाहकार रूप में कार्यरत है, जो कि व्यक्तियों के व्यापार और वित्त से संबंधित सलाह देने जा कार्य करते हैं जिसमें एक बिजनेस Account, Tax और वित्त से संबंधित अन्य सलाह भी समलित है. (12th Ke Baad CA Kaise Bane)

12th Ke Bad CA Kaise Bane? जानकारी प्रदान करें की, 12वीं कक्षा के पश्चात अभ्यर्थी को CA बनने के हेतु उन्हें CA Course के तीन अहम चरणों से गुजरना पड़ता है. जिसमें प्रथम फाउंडेशन का कोर्स (CA Foundation Course) करना होता है. जिसके बाद इंटरमीडिएट (Intermediate Course) की परीक्षा हेतु उनका रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है.

यदि आप भी 12वीं के पश्चात CA बनना चाहते हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में कैरियर सेट करने चाहते हैं तो, आप सभी हमारे द्वारा नीचे बताए गए चरणों को फॉलो करना होगा जो कि इस तरह से हैं –

12वीं कक्षा के बाद CA कैसे बने | How to Become CA After 12th Class

Chartered Accountant Kaise Bane IN Hindi में हम आप सभी को बता दें कि, 12वीं कक्षा के बाद CA बनना अधिक कठिन और एक चुनौती भरा कार्य है. और साथ ही आपके लिए 12वीं कक्षा के बाद ही CA बनने की योग्यता हासिल करना अनिवार्य है.

बताते चलें कि, आपको पहले 12वीं कक्षा में 50% अंको से पास करना अनिवार्य है। जिसके बाद आपको किसी पंजीकृत CA परीक्षा संस्थान में पंजीकरण करवाना पड़ता है. फिर CA कोर्स में पंजीकृत होने से पूर्व आपको सबसे पहले यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि CA Course को तीन चरणों में बांटा गया है.

जिसमें हम आप सभी को बता दें कि, इसके अलग-अलग अवधियों में इन कोर्स को पूरा करना अनिवार्य है। वहीं CA कोर्स के तीन चरण इस तरह से है –

  • CA Intermediate
  • Articleship Training

पहला चरण – CA Foundation Course के लिए रजिस्टर करें

यदि हम CA के प्रथम चरण की ओर देखें तो, 12वीं के बाद का फाउंडेशन कोर्स होता है जिसकी अवधि मात्र चार महीनों की होती है. CA Foundation Course पहले CPT के नाम से भी जाना जाता था. यह एक तरह का CA Entrance Test है जिसका नाम बदलकर अब CA Foundation Course कर दिया गया है.

CA Foundation Course के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. बता दें कि, आप सभी को सबसे पहले 12वीं कक्षा को कॉमर्स स्ट्रीम के साथ 50% अंकों से उत्तीर्ण करना है.

साथ ही सीए फाऊंडेशन में रजिस्ट्रेशन (Registration in CA Foundation) करवा लेने के पश्चात आपको 3 वर्ष तक के लिए मान्य होता है. मतलब आप चाहे तो 3 वर्षों में कभी भी अटेंप्ट करके अपने का फाउंडेशन कोर्स को पूर्ण कर सकते हैं साथ ही परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते है. परंतु यदि आपने 3 वर्षों में ऐसा नहीं कर पाते हैं तो, आपको सीए फाऊंडेशन कोर्स का नवीनीकरण (Renewal) करवाना पड़ता है.

जानकारी प्रदान करें कि, CA फाउंडेशन कोर्स में एक बार रजिस्ट्रेशन सम्पन्न करवा लेने के बाद आपके पास 4 महीने तक का समय मिलता है अपनी पढ़ाई को पूरा करने हेतु. जिसके बाद आपको CA Foundation Exam form भर कर सबमिट करना पड़ता है और अपना एडमिट कार्ड हासिल कर लेना होता है.

दूसरा चरण – सीए फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण करें

CA फाउंडेशन कोर्स के दूसरे चरण में आपको अपना का एडमिट कार्ड हासिल करना है. जसके पश्चात आप सभी को अपने-अपने केंद्र में जाकर परीक्षा देना होगा। वहीं जानकारी दें कि, CA फाउंडेशन का एग्जाम वर्ष में दो ली जाती है. तो आप अपनी इच्छा के मुताबिक निर्धारित समय पर परीक्षा देने जा सकते है. बता दें कि, सीए फाऊंडेशन में आप सभी को चार पेपर दिए जाते है.

और अलावे भी आप सभी को तीन घंटे का वक्त दिया जाता है. वहीं आपके सभी पेपर 100 नंबर होता हैं जिसमें आपको 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

वहीं यदि हम CA Foundation Course Registration Fees की बात करें तो यह 2023 में ₹9800 भारतीय विद्यार्थियों हेतु निर्धारित की गई है. वहीं दूसरी ओर अमेरिकन विद्यार्थियों के लिए का रजिस्ट्रेशन फीस $700 निर्धारित है. साथ ही बता दें को, एक बार जब आप CA फाउंडेशन परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं तब आप अगले चरण की ओर बढाया जाएगा.

तीसरा चरण – सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें

CA Intermediate Exam की यदि हम बात करें तो, बता दें कि, यह मुमकिन है कि, आप प्रथम प्रयास में ही सीए फाऊंडेशन एग्जाम को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर सकते है. हालांकि अगर आप कर लेते है तो, आपको CA इंटरमीडिएट कोर्स (CA Intermediate Course) के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है.

हम आप सभो हमारे प्रिय पाठकों को बता दें कि, सीए इंटरमीडिएट हेतु रजिस्टर होने के लिए आपके पास दो विकल्प होते है. जिसमें प्रथम विकल्प है कि, आप 12वीं कक्षा के बाद फाउंडेशन कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करें. और दूसरा विकल्प ये है कि, आप सभी इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन के लिए एक आप सीधे तौर पर इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन को पूरा कर सकते है.

बता दें को, आप सभी को कॉमर्स स्ट्रीम के साथ अपना ग्रेजुएशन को पूरे 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना पड़ेगा. वहीं यदि आप किसी अन्य स्ट्रीम के साथ ग्रेजुएशन को पूरा करते हैं तब आपको उसमें 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना पड़ेगा.

हम आप सभी को यह जानकारी प्रदान करें की, सीए फाउंडेशन की तरह सीए इंटरमीडिएट परीक्षा भी वर्ष में दो बार ‘मई और नवंबर’ के माह में आयोजित होती है. इसमें आप सभी को पूरे 8 पेपर देने होते हैं और हर पेपर आपका 100 नंबर का हो होता है जिसमें आप सभी को 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना पड़ेगा.

साथ ही यदि आपने अपने इंटरमीडिएट परीक्षा को पास कर लेते हैं तो, आप अपने अंतिम चरण की तरफ यानी चौथे चरण की तरह बढ़ सकते है. वहीं एक बात का अवश्य स्मरण रहें कि, सीए इंटरमीडिएट परीक्षा दो ग्रुप में होती है जिसमें आप सभी को दोनों ही ग्रुप को क्लियर करना आवश्यक है.

बता दें की, सीए इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन 4 वर्षो के लिए मान्य होता है और इसकी फीस ₹27200 निर्धारित की गई है.

चौथा चरण – का आर्टिकलशिप के लिए आवेदन करें

बता दें कि, CA में आपका यह चौथा एवं अंतिम चरण है. जिसमें आप सभी को सीए इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप में से किसी भी एक ग्रुप को पास कर लेने के पश्चात आप आर्टिकलशिप ट्रेनिंग के लिए आवेदन करने योग्य हो जाते हैं. जिसके बाद इसमें आप सभी को सीए आर्टिकलशिप ट्रेनिंग (CA Articleship Training) को 3 वर्षो में पूरा करना पड़ता है.

Chartered Accountant Kaise Bane को समर्पित हम अपने इस लेख में आप सभी को बता दें की, सीए आर्टिकलशिप ट्रेनिंग के दौरान ही आप आप सभी को AICITSS ट्रेनिंग को भी सम्पन्न करना है. CA Articleship Training पूरी करने के पश्चात या 6 महीने पूर्व ही आप सभी सीए अंतिम चरण की परीक्षा (CA Final Exam) के लिए फॉर्म भर सकते है.

बताते चलें कि, यदि आप एक बार सीए फाइनल के लिए रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तब यह 5 वर्ष के लिए मान्य हो जाता है. बता दें कि, CA फाइनल रजिस्ट्रेशन के लिए भारतीय छात्रों को पूरे ₹32300 की फीस देनी होती है. जब आप सीए फाइनल एग्जाम के लिए फॉर्म भरते हैं. ततपश्चात आपको एडमिट कार्ड मिलता है और फिर आप सभी को एग्जाम पास करनी होती है.

जिसमें आप सभी आवेदकों को सीए फाइनल एग्जाम में कम से कम 50% अंकों से पास करना अनिवार्य होता है. यदि आप अधिक अंकों से पाश होते हैं. तो ये आपके भविष्य के लिए काफी अच्छा हो सकता है.

ग्रेजुएशन (Graduation) के बाद का कैसे बनें?

यदि आप भी ग्रेजुएशन के बाद CA बनना चाहते है तो, हम आप सभी को यह बता दें कि सीए इंटरमीडिएट कोर्स हेतु डायरेक्ट रूट को अपनाना होगा. जिसके पश्चात आप सभज को सीए आर्टिकलशिप ट्रेनिंग को पूरा करना है जो कि हमने आप सभी पहले ही इसी विस्तृत जानकारी दें चुकी है.

जानकारी दें की, एक बार यदि आप सभी आर्टिकलशिप ट्रेनिंग पूरी कर CA फाइनल एग्जाम को पास कर लेते हैं. फिर आप सभी को ICAI में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा है, जब आप यह रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं. ततपश्चात आप CA मतलब फाइनली Chartered Accountant बन जाते है.

यह भी पढ़े: Sahara Refund Resubmission Form Kaise Bhare

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को भारत में Chartered Accountant Kaise Bane के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है. ताकि आप सभी CA के क्षेत्र में अपना Career सेट कर सकें. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Chartered Accountant Kaise Bane” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.



Source link