12वीं पास के लिए यहां निकली बंपर भर्ती! 81 हजार सैलरी, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया? : Naukri


CISF HC Sports Quota Recruitment 2023 : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल , CISF ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आपको बता दें इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 30 अक्टूबर 2023 से 28 नवम्बर 2023 तक CISF Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

CISF HC Sports Quota Recruitment 2023 – Overview

Organization Name Central Industrial Security Force , CISF
Article Name CISF HC Sports Quota Recruitment 2023
Category Name Latest Central Govt Jobs
Post Name Head Constable – GD
Total Vacancy 215 Posts
Apply Mode Online
Online Apply Start Date 30 October 2023
Online Apply Last Date 28 November 2023
Official Website cisfrectt.cisf.gov.in

CISF HC Sports Quota Recruitment 2023 – Vacancy Details

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल , CISF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल जीडी भर्ती 2023 के लिए कुल 215 रिक्तियां जारी की गई हैं। जो इस प्रकार से है-

Post Name No. Of Vacancy
Head Constable – GD 215 Posts

CISF HC Sports Quota Recruitment 2023 – Eligibility Criteria

Post Name Educational Qualification Age Limit
Head Constable – GD 12th pass from a recognised educational Institution with credit of representing
State / National / International in games, Sports and Athletics.
(Educational certificate other than State Board/Central Board should be
accompanied with Government of India notifications declaring that such
qualification is equivalent to 12th class pass for service under Central
Government).
Between 18 to 23 years as on 01.08.2023. Candidates should not
have been born earlier than 02/08/2000 and later than 01/08/2005.

CISF HC Sports Quota Recruitment 2023 – Selection Process

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
  • फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
  • ट्रायल टेस्ट
  • मेडिकल परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

CISF HC Sports Quota Recruitment 2023 – Apply Process

  • सबसे पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल , CISF आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है
  • CISF ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज में जाकर “NOTICE BOARD” के सेक्शन में जाकर “RECRUITMENT OF MERITORIOUS SPORTSMEN AND WOMEN TO THE POST OF HEAD CONSTABLE (GENERAL DUTY) AGAINST SPORTS QUOTA-2023 IN CISF” पर क्लिक करके नोटिफिकेशन डाउनलोड करके उस नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से सही से पढ़ें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा, जहाँ आपको “Registration” बटन पर क्लिक करें। जहाँ आपके सामने एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म होगा, जिसमें आपसे पूछी गई सारी जानकारी दर्ज करें।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में जानकारी भरने के बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें। ऐसा करते ही आपका “Register” पूरा हो जायेगा।
  • इसके बाद वापस से होम पेज में जाकर मेनू के “Login In/Apply Online” विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Username, Password और Captcha कोड दर्ज करके लोंगिन करें। आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा, जहाँ अब आपके सामने Online Application Form आ जायेगा।
  • जहाँ आपको Click Apply on Category You are Eligible, Personal Information, Enter Communication Details, Enter Non Dispensation/Sports/NCC Details, Enter Education Details आदि जानकारी दर्ज करके सेव करके Continue करें।
  • उसके बाद आपके मांगे गये सारे दस्तावेज़ अपलोड करके सबमिट पर क्लिक कर दें। आपको आगे से Roll Number सिस्टम द्वारा दिया जायेगा।
  • इसकी सहायता से आप Exam Admit Card Download करेंगे। अंत में, यह सब प्रक्रिया करने के बाद, अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।





















Source link