1200 घंटे पढ़ाई पर मिलेंगे 40 अंक, कक्षा 6 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए यह प्रावधान : CBSE


CBSE Credit System : जो भी छात्र एवं छात्राएं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे है उनके लिए आज हम बहुत बड़ी उपडेट्स लेकर है. क्योंकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अगले शैक्षणिक सत्र यानी 2024-25 से स्कूलों में क्रेडिट सिस्टम लागू करने की योजना बनाई ली है.

जिसके अंतर्गत कक्षा 6 से 12 वीं तक सभी कक्षा में पढ़ाई पूरी करने तथा सीखने में कम से कम 1200 घंटे पूरे करने पर छात्रों को 40 क्रेडिट अंक प्राप्त मिलेंगे. इसलिए आज हम आप सभी को अपने इस लेख में CBSE Credit System के बारे में जानकारी देंगे. जिससे जानने के लिए आप सभी को हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहना होगा.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को जानकारी दें कि, CBSE Credit अंक छात्रों को सभी विषयों में परीक्षा पास करने पर ही प्राप्त होंगे. वहीं यह अंक मार्कशीट में अंक/ग्रेड के सामने दर्ज होगा। इसके साथ ही छात्र के एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (डिजी लॉकर) में भी जमा होते रहेंगे.

यह भी पढ़े: यूनिफॉर्म सीविल कोड (UCC) बिल उत्तराखंड में हुआ पास, धामी सरकार ने रचा इतिहास…!!

अगर हम बात करे क्रेडिट सिस्टम की तो ये उच्च शिक्षा में आते है, जो को अमेरिका में लागू है. बता दें कि, जिसके जरिए छात्रों को संस्थान या कोर्स बदलने की सहूलियत प्रदान की जाती है. वहीं, सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि, क्रेडिट सिस्टम से वोकेशनल व सामान्य पढ़ाई के बीच

एकेडमिक इक्वलिब्रियम (अकादमिक समतुल्यता) का पता चलता है. इसमे यदि कोई छात्र वोकेशनल से सामान्य पढ़ाई की ओर या इसके उलट पलट जाना चाहे तो अदला-बदली आसानी से हो संभव होती है. मतलब क्रेडिट ट्रांसफर के मध्यम से किसी भी शिक्षा पद्धति में दाखिला पाना छत्रों के लिए बेहद आसान हो जाता है.

What is CBSE Credit System

ऐसे में हम सभी के मन मे यह सवाल आता है कि, आखिर क्या होता है क्रेडिट सिस्टम अगर आपका भी यही सवाल है तो, हम आप सभी को बता दें की, इससे यह पता चलता है कि पढ़ाई या सीखने के दौरान छात्र के पास कितना वर्कलोड था,

भले ही उसने कोई भी अकादमिक विषय पढ़ा हो, कोई कुशलता प्राप्त की हो या गैर-अकादमिक गतिविधियों में हिस्सा लिया हुआ हो. यह सबसे ज्यादा विकसित देश अमेरिका में प्रचलित है.

इसी सत्र से लागू हुआ तो ऐसे मिलेंगे क्रेडिट

यदि चालू सत्र 2023-24 से ही भारत मे क्रेडिट सिस्टम लागू कर दिया जाए तो क्या होगा, उसका ब्योरा भी साझा किया गया है।जिसके अनुसार, कक्षा 9-10 के दो भाषा विषयों समेत पांच विषयों में प्रत्येक विषय के लिए 7-7 क्रेडिट, शामिल रहेंगे जिसमें,

फिजिकल एजुकेशन के 2 क्रेडिट और आर्ट एजुकेशन के लिए एक क्रेडिट यानी पूरे 40 क्रेडिट प्राप्त मिलेंगे। इसी प्रकार से, कक्षा 11-12 के छह विषयों में से भाषा विषयों के लिए 6-6 क्रेडिट शामिल है और अन्य विषयों के लिए 7-7 क्रेडिट यानी इन कक्षाओं के लिए कुल 40 क्रेडिट प्राप्त होंगे.

सेमेस्टर के साथ दो बार बोर्ड परीक्षा की तैयारी : बता दें कि, क्लास 3 से 6 तक तथा क्लास 9 व 11 के लिए NCERT की नई किताबें नए सत्र 2024-25 के प्रारंभ होने से पूर्व जारी करने की तैयारियां हैं. यहां तक कि, सीबीएसई 10वीं-12वीं कक्षा में सेमेस्टर सिस्टम के साथ दो बार बोर्ड परीक्षा करवा सकता है.

सीनियर सेकंडरी के लिए अब 10 और 6 विषय अनिवार्य होंगे

हम आप सभी को यह बता दें कि, नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क के अनुसार 10वीं पास विद्यार्थियों को क्रेडिट लेवल-3 और 12वीं पास विद्यार्थियों को क्रेडिट लेवल-4 से सम्बोधित किया जाएगा. वहीं ग्रेजुएट को लेवल-6, पोस्ट ग्रेजुएट को लेवल-7 और

पीएचडी को लेवल-8 को कहा जाएगा. सीबीएसई के प्रस्ताव के मुताबिक क्लास 9 व 10 तथा क्लास 11 व 12 के छात्रों के लिए अगले सत्र से मौजूदा 5-5 विषयों के स्थान पर क्रमश: 10 व 6 विषय अनिवार्य होंगे.

साथ ही साथ इसमें सेकेंडरी लेवल पर दो भारतीय भाषाओं समेत तीन भाषा विषय और सीनियर सेकंडरी लेवल पर एक भारतीय भाषा समेत दो भाषा विषय रहेंगे. सीनियर सेकंडरी लेवल पर छात्र एक अतिरिक्त वैकल्पिक विषय का भी चयन कर सकते है.

बता दें कि, यह विकल्प सेकेंडरी के छात्रों के पास भी उपलब्ध होगा कि वे अतिरिक्त अकादमिक विषय पढ़कर या कौशल सीखकर या गैर-अकादमिक गतिविधियों, जैसे एनसीसी, एनएसएस, ओलिंपियाड, स्पोर्ट्स, संगीत, नाटक कला में समलित होकर ज्यादा क्रेडिट भी प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: Land Freeze In Bihar, ऐसे करें अपने जमाबंदी से आधार कार्ड को लिंक और करें SMS Alert Service Active

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को CBSE Credit System के बारे में बताई गई है. जिसमें क्रेडिट सिस्टम, कब से व कैसे होगा लागू, छात्रों को कैसे व कब से होगा फायदा के बारे में बताई गई है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “CBSE Credit System” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.



Source link