15 रुपए प्रति लीटर मिलेगा पेट्रोल! नितिन गडकरी ने किया ये बड़ा ऐलान : India


Nitin Gadkari On Petrol Price : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) समय-समय (Time Time) पर ऐसे बयान (Statement) देते हैं कि लोगों का दिल खुश (Happy Happy) हो जाता है

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

और अब फिर से उन्होंने ऐसा कुछ कहा है कि लाखों कार चालकों को कुछ समय के लिए खुशी की वजह (Millions Of Car Drivers Have Reason To Rejoice For A While) दे गई है।

15 रुपये लीटर मिलेगा पेट्रोल

सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Road, Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) ने बताया है कि अगर 60% इथेनॉल (Ethanol) और 40% बिजली (Electricity) का उपयोग किया जाता

है, तो पेट्रोल 15 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध हो सकता है और इससे प्रदूषण का खत्म करने में तो मदद (Help To Eliminate Pollution) मिलेगी ही, साथ ही फ्यूल इंपोर्ट (Fuel Import) को भी कम किया जा सकेगा।

बढ़ेगी किसानों की आय

सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Road, Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) ने राजस्थान के प्रतापगढ़ में 5600 करोड़ रुपये के संयुक्त मूल्य के साथ 11 National Highway Project

का उद्घाटन और निर्माण कार्य शुरू करते हुए काफी सारी जरूरी बातें कहीं। गडकरी ने बताया कि अगर 60% इथेनॉल और 40% बिजली का औसत लिया जाए तो Petrol 15 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा और लोगों को फायदा होगा।

उन्होंने बताया की मौजूदा Time में फ्यूल इंपोर्ट 16 लाख करोड़ रुपये का है और अगर इसे कम किया जा सकेगा तो ये पैसा बाहर भेजने की बजाय किसानों के घर जाएगा। (Nitin Gadkari On Petrol Price).

दरअसल, इथेनॉल का उत्पादन गन्ने से होता है और भारत में लाखों गन्ना किसान हैं, (Ethanol Is Produced From Sugarcane And There Are Lakhs Of Sugarcane farmers in india) जिनकी रोजी-रोटी का जरिया यही है।

फ्लेक्सी फ्यूल कंपैटिबल इंजन बनाने पर जोर

बता दें कि सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भारत में Electric Cars के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित (Infrastructure Developed) करने पर काफी जोर दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने Hydrogen से चलने वाली कारों

के प्रचार-प्रसार पर भी काफी कुछ कहा है। सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Road, Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) खुद जिस Toyota Mirai Car से चढ़ते हैं, वह Hydrogen से चलती है।

नितिन गडकरी ने Flex Fuel Compatible Engine बनाने के लिए ऑटोमोबिल कंपनी को निर्देश दिया है और सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में भारतीय सड़कों पर पेट्रोल और इथेनॉल के मिश्रण वाले फ्यूल से चलने वालीं गाड़ियां दिखेंगी।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link