178 साल बाद लग रहा यह आखिरी दुर्लभ सूर्यग्रहण! भूल से भी न करें यह काम : India


Solar Eclipse 2023: हम सभी ये जानते है कि, सौरमंडल में लगने वाली Grahan एक खगोलीय घटना है, परंतु ज्योतिष के मुताबिक इसका प्रभाव हमारे जीवन पर भी पड़ता है. खासकर महिलाओं में ग्रहण का विशेषरूप से महत्व माना जाता है. साथ ही वर्ष 2023 का दूसरा और अंतिम सूर्यग्रहण कल अतार्थ 14 October को लगने जा रहा है. और इसलिए आज हम आप सभी को अपने इस लेख के मध्यम से Surya Grahan 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे. वहीं हम आप सभी प्रिय पाठकों को जानकारी दें कि, शास्त्रों में ग्रहण की घटना को अशुभ माना जाता है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

ग्रहण लगने की अवधि में हमें बहुत से कामो को नही करना चाहिए, ऐसा बताया जाता है कि Surya Grahan लगने के पश्चात हमें कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए. पूजा-पाठ से लेकर खाने-पीने को भी मना होता है. और ऐसे में आप ये जानना चाहते है कि Surya Grahan 2023 Kab Hai, तो बता दें कि इस बार 14 October दिन शनिवार को वर्ष 2023 का अंतिम Surya Grahan लगेगा। वहीं यह Surya Grahan कंकणाकृती सूर्य ग्रहण होगा, जो अश्विन माह की अमावस्या तिथि पर लगने वाले है.

Surya Grahan 2023 Date and Time in India

Surya Grahan 2023 को समर्पित अपने इस लेख में हम आप सभी को बता दें कि, शास्त्रों के अनुसार यह Solar Eclipse 2023 बड़े ही एक दुर्लभ संयोग में बन रहा है. ऐसा Surya Grahan आज से तकरीबन 178 वर्ष पूर्व लगा था. Surya Grahan के दिन बुध और सूर्य कन्या राशि में एकसाथ मिलकर बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे. बता दें कि, अब की बार Surya Grahan पर शनि अमावस्या का भी संयोग बनेगा.

वहीं Surya Grahan के समाप्त होते ही शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ हो जाएगा. वहीं इस वर्ष Shardiya Navratri 2023 का प्रारंभ 15 October 2023 से हो रही है. बता दें कि, नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की विधि-विधान से आराधना के साथ पुजा की जाती है. वहीं भारतवर्ष में शारदीय नवरात्रि के फेस्टिवल को बड़े ही श्रद्धा के साथ धूम धाम से मनाया जाता है। शारदीय नवरात्रि तिथि का प्रारंभ शनिवार रात के 11 बजकर 24 मिनट से होगी.

वहीं हम आप सभी को ये जानकारी दें कि, 2023 वर्ष का अंतिम Surya Grahan भारत देश में नहीं देखा जाएगा. बल्कि यह Surya Grahan अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर ,दक्षिण महासागर, ऑस्ट्रेलिया समेत कई जगहों पर नजर आयेगा। Surya Grahan शनिवार 14 October को रात्रि में 8:34 बजे लगेगा, जो मध्य रात्रि 2:25 पर समाप्त होगा.

कहां कहां नजर आएगा सूर्यग्रहण – Solar eclipse 2023 Visibility

बता दें कि, ज्योतिषाचार्य के अनुसार दूसरा Surya Grahan अमेरिका, कनाडा, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, अर्जेटीना, कोलंबिया, क्यूबा, बारबाडोस समेत कई स्थानों पर दिखाई देगा.

ग्रहण के दौरान न करें ये काम – Surya Grahan 14 October 2023 Effect

सनातन धर्म के शास्त्रों के अनुसार, Surya Grahan के अवधि में किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थ का हमे सेवन नही करना चाहिए. ऐसा बताया जाता है कि Surya Grahan के दौरान कुछ भी खाने से इसका बुरा असर हमारी जिंदगी पर पड़ता है. Surya Grahan में फल सब्जियों को भी काटने से मना रहता है. ऐसी मान्यता है कि ग्रहण के वक्त गर्भवती स्त्रियां को घर से बाहर नहीं जाना चाहिए.

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को 178 साल बाद लग रहें दूसरा और आखिरी दुर्लभ सूर्यग्रहण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है. ताकि आप सभी को सूर्यग्रहण के दौरान क्या करें और क्या ना करें की जानकारी हो सकें. क्योंकि हिंदू मान्यताओं के मुताबिक ग्रहण की घटना को अशुभ माना जाता है. जिसका असर हमारे जीवन पर भी पड़ता है. जिस कारण सब्जियां काटने से लेकर गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर निकलने तक की मनाही होती है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link