20 जनवरी के बाद जारी होगी पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट, अब इस तारीख तक करें आवेदन : BRABU


BRABU PG 1st Merit List 2023-25 : मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातकोत्तर / पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए अब तक लगभग 20 हजार छात्रों ने आवेदन किया हैं। पीजी की 7 हजार सीटों पर एडमिशन लिया जाना है। उधर, पीजी में एडमिशन के लिए 20 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है।  

इतिहास में सबसे अधिक आवेदन

बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष पीजी नामांकन में आवेदन के सारे रिकार्ड टूट गये हैं। बताया की अब तक के हिस्ट्री में सबसे अधिक आवेदन छात्रों के आये हैं। पहले पीजी में 12 से 15 हजार तक Online आवेदन आते थे, लेकिन 20 हजार आवेदन अभी ही आ चुके हैं। इस वर्ष सबसे अधिक आवेदन हिस्ट्री, हिन्दी और जूलॉजी विषयों के लिये आये हैं।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

20 के बाद जारी होगी मेरिट लिस्ट

मिली जानकारी के अनुसार पीजी एडमिशन से पहले एडमिशन कमेटी की मिटिंग होगी। बैठक में कटऑफ कितना जायेगा, इसपर विचार किया जायेगा। पीजी में कैटोगरी के हिसाब से पीजी कटऑफ लिस्ट जारी किया जायेगा। डीएसडब्ल्यू ने बताया की 20 जनवरी के बाद पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं मेरिट लिस्ट Online जारी किया जायेगा।

यह भी पढ़ें : BRABU Pending Result Correction New Format 2024 : पेंडिंग रिजल्ट को ठीक करने के लिए परीक्षा विभाग ने तैयार किया यह नया फॉर्मेट

बढ़ सकती है पीजी में सीटों की संख्या

DSW ने बताया की अभी पीजी में सात हजार के करीब सीटें हैं, लेकिन एडमिशन के लिए आवेदन अधिक आये हैं। इसलिए सीटों की संख्या बढ़ाने पर हमलोग विचार करेंगे। PG Admission में छात्र को उसी के जिले में पहली च्वाइस दी जायेगी। इसबार मोतिहारी, बेतिया में भी पीजी की पढ़ाई शुरू हो गई है।

इसलिए छात्रों को सहूलियत के हिसाब से उनके जिले का College Allot किया जायेगा। मेरिट लिस्ट बनाने में ध्यान रखा जायेगा कि कौन छात्र किस जिले का है।





















Source link