20 मार्च से होगी बीआरएबीयू स्नातक द्वितीय मिड सेमेस्टर परीक्षा, शेड्यूल जारी : BRABU


BRABU UG 2nd Mid Semester Exam Date 2024 Out : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) के नए सत्र 2023-27 में नामांकित छात्र -छात्राओं की UG Second Mid Term Exam 20 मार्च से शुरू होगी। छह अप्रैल तक इसे सभी कालेज अपने-अपने यहां आयोजित करेंगे।

Choice Based Credit System (CBCS) के तहत पहली बार स्नातक में चार वर्षीय पाठ्यक्रम की शुरूआत की गई है। इसमें मिड टर्म यानी आंतरिक परीक्षा 30 अंकों की होगी।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे ने बताया कि सभी कॉलेजों को अपने-अपने स्तर से BRABU UG 2nd Mid Term Exam के एमजेसी, एमआईसी, एडीसी, एईसी, एसईसी और वीएससी की परीक्षा होगी।

कॉलेजों में संबंधित विषयों के शिक्षक स्वयं प्रश्न प्रपत्र का चुनाव करेंगे। BRA University UG 2nd Mid Term Exam के लिए कागज भी स्वयं कॉलेज उपलब्ध कराएगा। बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से किसी भी तरह की मदद नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें : BRABU PG Result Calendar



Source link