20 हजार छात्रों का फंसा स्नातक प्रथम सेमेस्टर रिजल्ट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट : BRABU


BRABU UG First Semester Result 2023-27 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय स्नातक प्रथम सेमेस्टर रिजल्ट में सिर्फ 127 छात्रों को A+ (Excellent) ग्रेड मिला है। BRABU UG 1st Semester Exam 2023-27 में एक लाख 25 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें 90 हजार छात्रों ने परीक्षा पास की।

इनमें 45 हजार 442 को B+ (Good) मिला है। A+ (Very Good) का ग्रेड 25 हजार 896 छात्रों को मिला है। प्रमोटेड छात्रों की संख्या 15 हजार 915 है। C (Average) ग्रेड में 2400 विद्यार्थी हैं। 432 छात्र अनुपस्थित रहे। BRABU UG प्रथम सेमेस्टर परिणाम 2023-27 गुरुवार रात जारी किया गया था।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

कॉलेजों की लापरवाही से 20 हजार छात्रों का फंसा रिजल्ट

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कॉलेजों की लापरवाही से लगभग 20 हजार छात्रों का BRABU UG 1st Semester Result 2023-27 फंस गया है। 21 कॉलेजों ने गलत फार्मेट में इंटरनल का रिजल्ट भेज दिया, जिससे छात्रों का बीआरएबीयू स्नातक प्रथम सेमेस्टर रिजल्ट तैयार नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें : BRABU UG 1st Semester Result 2023-27

बिहार विवि परीक्षा विभाग की तरफ से बार-बार रिमांडर के बाद भी कॉलेजों ने सही फार्मेट में रिजल्ट नहीं भेजा। जिन छात्रों का रिजल्ट फंस गया है, उन्हें बैन की श्रेणी में रखा गया है।

कॉलेजों को फिर से Internal marks भेजने को कहा गया है। करीब पांच हजार छात्रों का Result Pending श्रेणी में रखा गया है।

BRA Bihar University से जुड़े लोगों ने बताया कि बीआरएबीयू यूजी फर्स्ट सेमेस्टर रिजल्ट एक महीने पहले से तैयार था, लेकिन कॉलेजों के Internal marks नहीं भेजने से BRABU University UG 1st Semester जारी नहीं किया जा रहा था। एक महीने के बाद भी 21 कॉलेजों ने सही तरीके से रिजल्ट नहीं भेजा है।



Source link