200 रुपये की करें Shopping, पाएं 1 करोड़ जीतने का अवसर, जानें कैसे? : Offer


GST Bill : अक्सर हम और आप अमूमन शॉपिंग (Shopping) करते ही रहते हैं. परन्तु Shopping Bill लेना भूल जाते हैं या मिस कर जाते हैं. लेकिन इस आदत को हम सभी को सुधारना होगा. अगर आप सभी Shopping Bill लेंगे, और हमारे बताये गये यह तरीका अपनाएंगे तो हो सकता है कि प

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

आप सभी में से एक को पूरे एक करोड़ रुपये का सरकारी पुरस्कार मिल जाए. हम आप सभी को यह जानकारी दें कि, केंद्र सरकार (Central Government) लोगों को Shopping Bill लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह Government Scheme लेकर आई है.

क्या है योजना

हम आप अभी प्रिय पाठकों को यह बता दें कि, Retail और होलसेल कारोबारियों के बीच पक्के बिल यानी Original Bill लेने को प्रोत्साहित करने हेतु एक Scheme तैयार की गई है. Central Government Scheme के मुताबिक इसका नाम ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ (Mera Bill Mera Adhikar) है.

जानकारी दें कि, Central Government ने इस योजना का Announcement करते वक्त कहा कि, इस Government Scheme के अंतर्गत हर तिमाही में एक करोड़ रुपये के दो बंपर पुरस्कार Provide किये जाएंगे.

इसके पश्चात भी लोगों को 10 हजार रुपये और 10 लाख रुपये तक के भी पुरस्कार Provide जाएंगे. ‘मेरा ‘Mera Bill Mera Adhikar’ Yojana 1 September से Pilot Project के तौर पर Launch किया गया है.

इनाम पाने के लिए क्या करना होगा

केंद्रीय वित्त मंत्रालय यानी Finance Ministry के एक अधिकारी ने कहा कि इस योजना में वैसे Shopping Bill को समलित किया जाएगा, जिसमें Goods and Services Tax यानी GST लगा होगा.

मूल तौर पर हम आप सभी को बता दें कि, Bill में GST Collect करने वाले व्यापारी का GST Number होगा. उस GST की जांच की जाएगी, जिससे GST के जमा होने के बारे में जानकारी का Verification करना सुनिश्चित हो सके. GST Bill जमा करने वाले लोगों में से 800 लोगों को

10,000 रुपये का पुरस्कार Provide दिया जाएगा। इनमें से ही 10 ऐसे Lucky Customer होंगे. जिन्हें 10 Lakh रुपये मिलेंगे. वहीं, बंपर पुरस्कार की अगर हम बात करें तो वो सिर्फ 2 लोगों को ही पूरे एक करोड़ रुपये मिलेंगे.

How to Upload the Bill?

यदि Central Government के इस Scheme से प्रभावित हो चुके है और आप चाहते है की आप अपने Shopping Bill को Upload करना चाहते है तो, इस पुरस्कार में यानी योजना में शामिल होने के लिए आप सभी को अपने Smartphone में एक App Download करना होगा. वहीं पर आपको बता दें कि,

आपके पास या तो Apple का Phone हो या फिर Android Phone बस आप ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ App को IOS and Android से Download कीजिए. अगर आप App Download नहीं करना चाहते तो web.merabill.gst.gov.in की Site पर जाइए.

बता दें कि, इस Site पर आपको कम से कम 200 रुपये के GST Bill को Upload करना अनिवार्य है. और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एक महीने में एक यूजर ज्यादा से ज्यदा 25 Bill ही Upload कर सकते है.

Why has the Mera Bill Mera Adhikar Scheme Come

वित्त मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक अभी भी बहुत से ग्राहक खरीदारी करते वक्त GST तो चुकाते हैं. परन्तु Bill नहीं लेते. यानी कि, Customer से तो GST वसूल लिया गया परन्तु वह Government के खजाने में नहीं पहुंचा.

इसलिए Central Government ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ Scheme को Launch किया है. अधिक से अधिक लोग GST Bill प्राप्त के लिए प्रेरित हों। इससे GST की चोरी रूकेगी और Government Income में भी बढ़ोतरी होगी.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link