BRABU UG 1st Semester Exam Date 2023 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, BRABU में चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा 21 नवंबर 2023 से शुरू होनी हैं, लेकिन अबतक चार वर्षीय स्नातक प्रथम मिड सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं आया है। BRA Bihar University, BRABU के 111 कॉलेजों में अबतक सिर्फ 40 कॉलेजों ने ही बीआरएबीयू परीक्षा विभाग को मिड टर्म परीक्षा रिजल्ट भेजा है।
सही समय पर शुरू होगीं परीक्षाएं
बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने बताया कि कॉलेजों को जल्द चार वर्षीय स्नातक प्रथम मिड सेमेस्टर रिजल्ट 2023 तैयार कर भेज देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया की अभी प्रैक्टिकल भी चल रहे हैं, परीक्षा नियंत्रक ने दावा किया कि सही समय पर चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा शुरू हो जाएंगी।
________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें
नवंबर से दिसंबर तक फाइनल परीक्षा
आपको बता दें राजभवन ने चार वर्षीय स्नातक रेगुलेशन पास करते हुए परीक्षाओं का भी शेड्यूल जारी कर दिया था। इसमें सितंबर में स्नातक मिड टर्म परीक्षा व नवंबर से दिसंबर तक स्नातक फाइनल परीक्षा होनी है। बिहार के सभी विश्वविद्यालयों को 21 November 2023 से 15 December 2023 तक फाइनल सेमेस्टर की थ्योरी की परीक्षा लेनी है। 16 दिसंबर 2023 से चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर प्रैक्टिकल परीक्षा होगी।
कई बड़े कॉलेजों में शिक्षकों की कमी
आपको बताते चलें BRABU UG 1st Mid Semester Exam 2023 के समय ही कई कॉलेजों ने आगाह किया था कि उनके पास सभी विषयों के शिक्षक नहीं हैं, इसलिए कॉपी जांच में समस्या आ सकती है। कॉलेजों के प्राचार्यों का कहना था कि जिन विषयों के Teacher नहीं हैं उनकी जांच कैसे होगी इसपर BRA Bihar University ने कोई निर्देश नहीं दिया है।
हमलोग दूसरे कॉलेज से शिक्षक बुलाकर कॉपी का मूल्यांकन कराते हैं तो Payment कहां से किया जाएगा। BRABU प्रशासन इसके लिए कोई फंड नहीं दे रहा है। BRA Bihar University के कई बड़े कॉलेजों में शिक्षकों की कमी है।
समय के बाद शुरू हुई थी मिड टर्म परीक्षा
बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में चार वर्षीय स्नातक प्रथम मिड सेमेस्टर परीक्षा भी कई कॉलेजों में समय के बाद शुरू हुई थी। परीक्षा 11 सितंबर 2023 से शुरू होकर 16 सितंबर 2023 तक खत्म हो जानी थी, लेकिन कई बड़े कॉलेजों में इसके बाद स्नातक प्रथम मिड सेमेस्टर परीक्षा शेड्यूल जारी किया गया।
10 जनवरी को पहले सेमेस्टर का रिजल्ट
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि BRABU UG 1st Mid Semester Exam 2023 समय पर ही खत्म हुईं। कॉलेजों को छूट थी कि वह 11 सितंबर 2023 से 16 सितंबर 2023 के बीच कभी भी परीक्षा करा लें। BRA Bihar University से जुड़े लोगों ने बताया कि अगर बीआरएबीयू चार वर्षीय स्नातक फाइनल परीक्षा समय पर खत्म नहीं हुईं और उनका रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो,
सत्र के फिर बेपटरी होने का खतरा पैदा हो जाएगा। राजभवन से जारी बीआरएबीयू चार वर्षीय स्नातक परीक्षा शेड्यूल के अनुसार 10 जनवरी 2024 को चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाना है।