23 साल की उम्र में बनीं IFS, पहले अटेम्प में पास की UPSC, इस स्ट्रेटजी से रची सफलता की यह कहानी : Success Story


Success Story: हम सभी ये जानते है कि, IAS, IPS, IFS तथा IRS सहित कई अन्य पदों के लिए प्रत्येक वर्ष UPSC सिविल सेवा परीक्षा में लाखों की संख्या में परीक्षार्थी बैठते है. लेकिन Seat की सीमित उपलब्धता के कारण बहुत कम ही व्यक्ति अपने लक्ष्य की प्राप्ति में सफल हो पाते हैं।

इस Exam में सफल होने के लिए सही योजना के साथ निरंतर अभ्यास भी काफी लाभदायक साबित होता है। UPSC 2016 की परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में All India 102 Rank लाने वाली नव्या सिंगला की सफलता की कहानी और उनके Tips के बारे में जाने

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

नव्या सिंगला ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने से पहले ही अपना मन बना लिए थे की पहले प्रयास में ही Exam पास करना है। और इसी के लिए उन्होंने ऐसा पढ़ाई का तरीका अपनाया की पहले प्रयास में ही वो All India 102 Rank लाकर परीक्षा में सफलता हासिल कर ली।

नव्या उस समय महज 23 वर्ष की थी। नव्या मूलतः चंडीगढ़ से हैं और वो अपनी प्रारंभिक शिक्षा भी वही से किए हुए है। 12वी के बाद उन्होंने दिल्ली में रहकर श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Delhi University) से अपना Graduation अर्थशास्त्र (Economics) से किया।

नव्या का जैसे ही Graduation पूरा हुआ वैसे ही उन्होंने Post Graduation (मास्टर्स) में अपना नामांकन करवाए और साथ ही साथ UPSC के लिए भी तैयारी प्रारंभ कर दिए। नव्या का कहना है कि, तैयारी के शुरुआती समय से ही

अख़बार पढ़ने की आदत बना लें। ये Current Affairs की तैयारी में काफी लाभदायक साबित होता है। उनका कहना है कि, चाहे जो हो पर अखबार प्रत्येक दिन पढ़े, साथ ही साथ Current Affairs के Notes भी तैयार करते रहें।

Media Reports की माने तो नव्या का कहना है कि, सुबह में तैयार किए गए Notes को रात्रि में सोने से पहले एक बार जरूर देख ले। साथ ही उनका मानना है कि, किताबों की संख्या को बढ़ाने से ज्यादा आवश्यक है उनके Revision की संख्या को बढ़ाना। खासतौर पर प्रिलियम्स के लिए किताबों की संख्या सीमित ही रखें। जैसे जैसे तैयारी आगे बढ़ने लगे Test Paper Solve करें और उसमे से अपनी कमियां दूर करते रहें।

और अंत में उनका कहना है कि, UPSC परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए Answer Writing पर अधिक ध्यान दें। Mains में सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण ये है कि आपका आंसर राइटिंग कैसा है। उनका कहना है कि, आप पूरे Syllabus को सही से समझकर

उसे छोटे-छोटे Target को एक Week या Month के अनुसार बना लें और उसे एक निश्चित समय में पूरा करने का लक्ष्य रखें। उनका मानना है कि, जितने देर ही पढ़े मन से पढ़ें। Prilliams होने के बाद और Mains आने से पहले का समय काफी निर्णायक होता है इसलिए मेहनत और निष्ठा के साथ धैर्यपूर्वक लगे रहें।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link