WhatsApp New Features : वर्तमान समय में हर कोई Whatsapp यूज़ करता है. बता दें कि, भारत में तकरीबन 487 मिलियन यानी कुल मिलाकर 48.9 करोड़ लोग चैटिंग और मैसेजिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
यानी भारत में व्हाट्सएप के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं, और यह सबसे अधिक लोगप्रिय भी है और इसलिए भारत के तमात WhatsApp Users के लिए हम आप सभी के लिए WhatsApp New Update लेकर आये है.
बता देंबकी आज का हमारा यह लेख सभी पाठकों के लिए बेहद दिलचस्प होने वाला है. क्योकि जल्द ही आप सभी को अपने WhatsApp Status Feature में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. बता दें कि, नए अपडेट के पश्चात आप सभी अपने Whatsapp Status को दो हफ्ते तक के लिए लाइव रख सकते हैं. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक यूजर को Status Live रखने के लिए चार Option मिलेगा.
बता दे कि, इसमें 24 घंटे, तीन दिन, एक हफ्ते और दो हफ्ते मौजूद मिलेगा. Webitainfo की रिपोर्ट ककी माने तो Whatsapp Status Update Section में कुछ सुधार लेकर आया है. जिसमें सबसे बड़ा बदलाव यूजर की प्रोफाइल पर दिखने वाले ‘Text Status’ से जुड़ा है.
WhatsApp New Features में अब सभी यूजर को टेक्स्ट स्टेटस हेतु ‘Time Duration’ का ऑप्शन मिलेगा. WhatsApp New Update के साथ यूजर टेक्स्ट स्टेटस को कुछ सीमित समय के लिए लगा सकेंगे. साथ ही रिपोर्ट में इस नए अपडेट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया गया है.
स्क्रीनशॉट में देखा गया है कि टेक्स्ट स्टेटस हेतु कुछ नए Default Option पेश किए जाएंगे, जिनमें Free to Talk, Working, Traveling जैसे विकल्प मौजूद हैं. वहीं, दूसरे स्क्रीनशॉट में Status Timer भी देखने को मिला है.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें