25 हजार छात्रों का स्नातक प्रथम सेमेस्टर एडमिट कार्ड रुका, क्या है मामला? जाने पूरी रिपोर्ट? : News


BRABU UG 1st Semester Admit Card 2023 : Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University में चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 में कम हाजिरी वाले छात्रों का Admit Card रोक दिया गया है। आपको बता दें 75% हाजिरी नहीं होने पर यह कार्रवाई की गई है। हाजिरी पूरी नहीं होने पर बिहार विवि के 25 हजार छात्रों का फॉर्म नहीं भराया गया है।

फॉर्म भरने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थति जरूरी

बीआरएबीयू के कॉलेजों के प्राचार्यों ने बताया कि 15 से 20 प्रतिशत छात्रों को स्नातक प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने से रोका गया है। BRA Bihar University के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए तारीख बढ़ाई गई है, कॉलेजों से डाटा मांगा गया है कि उनके यहां कितने छात्रों का फॉर्म भरा गया और कितनों का रुका। फॉर्म भरने के लिए 75% हाजिरी जरूरी है।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

हाजिरी पूरा करने के लिए कराए गए एक्सट्रा क्लास

बीआरएबीयू के कॉलेजों के प्राचार्यों ने बताया कि जिन छात्रों के हाजिरी कम थे, उनको Extra Class भी कराये गये। कई छात्र जो कॉलेज नहीं आ रहे थे उनकी Online Classes कराई गईं, लेकिन इन सबके बावजूद जिन छात्रों की उपस्थिति 75% नहीं हो सकी उन छात्रों को एडमिट कार्ड से रोका गया है।

यह भी पढ़ें : BRABU TDC Part 1 & 3 Result Update : स्नातक पार्ट वन व थ्री रिजल्ट पर लगी रोक, अब क्या होगा? जानिए पूरा मामला

बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि छात्रों की हाजिरी 75% हो जाये इसके लिए कॉलेजों ने भी पूरे प्रयास किये। उन्होंने बताया की राजभवन और उच्च शिक्षा निदेशालय ने सख्त निर्देश दिया था कि एडमिट कार्ड के लिए 75% की हाजिरी अनिवार्य है।

अटेंडेंस पर मिलने हैं पांच नंबर 

बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि चार वर्षीय स्नातक कोर्स में छात्रों को हाजिरी पर 5 नंबर दिये जाने हैं। प्राचार्यों ने बताया कि हाजिरी पूरा नहीं होने वाले छात्रों को पांच नंबर नहीं दिये हैं। कई छात्रों को तीन नंबर तक आये हैं। हाजिरी के पांच नंबर को इंटरनल के अंक में जोड़ना है। चार वर्षीय स्नातक कोर्स में 70 नंबर थ्योरी परीक्षा / Theory Exam और 30 नंबर इंटरनल के जोड़े जाएंगे।





















Source link