26 साल के लड़के ने किया कुछ ऐसा, दुनिया भर की कंपनियां पड़ गईं पीछे, बन गया 400 करोड़ का मालिक : Success Story


Success Story : टेक्नोलॉजी के सहायता से लोग आजकल सफलताएं हासिल कर रहे है। यदि इसका सही इस्तेमाल किया जाएं तो दुनिया मे कुछ भी करना असंभव नही होगा। इस बात को सच साबित किया है असम के रहने वाले किशन बागड़िया (Kishan Bagaria) ने जो महज 26 साल के उम्र में 400 करोड़ के मालिक बन बैठे है। इनके सफलता का राज जानने के लिए लेख मव हमारे साथ अंत तक बनें रहें।

आज के जमाने मे अगर हम टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल जान लें तो हमारी जिंदगी सवर सकती है। क्योंकि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कई युवा है जो आज नई बुलंदियों को हासिल कर लिये हैं। चाहे वह फेसबुक हो या व्हाट्सऐप या फिर इंस्टाग्राम, आज इन्हें विकसित करने वाले लोगों को पूरी दुनिया पहचानती हैं। हालांकि, सबको शुरुआती दौर में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन, आज इन्हें दुनिया के कोने-कोने में उपयोग किया जाता है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

आज की हमारी यह Success Story of Kishan Bagaria भी कुछ इसी प्रकार से है जहां पर असम के एक छोटे से शहर डिब्रूगढ़ के रहने वाले किशन बागड़िया (Kishan Bagaria) ने महज 26 की उम्र में अपना एक App बना दिया । बता दें कि, उन्होंने एक ऐसा ऐप बनाया है जो दुनिया भर की बड़ी कंपनियां उनके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए लाइन में लग गईं। यहां तक कि, वह इस ऐप को बेचकर आज 400 करोड़ रुपये के मालिक बन बैठे हैं।

खुद बनाना सीखा ऐप

हम आप सभी को बताते चलें कि, किशन को कम उम्र से ही टेक्‍नोलॉजी से बहुत लगाव हुआ करता था। जिस दौरान उन्होंने शौक में एक छोटा विंडोज ऐप विकसित किया। जसके बाद उन्हें नई चीजें बनाने का जुनून और मजबूत भी होता गया। बता दें कि, उन्होंने ऑनलाइन रिसोर्सेज और प्रयोग के माध्यम से अपने कौशल को निखारना जारी रखा।

यह भी पढ़ें: शरीर को बीमारियों का घर बना रहा Cold Drinks! इस समर इन हेल्दी ऑप्शन्स से बनाये शरीर को स्वस्थ

अगर हम किशन बागड़‍िया की एजुकेशन की बात करें तो वे हाईस्कूल से आगे फॉर्मल एजुकेशन नहीं ली। परंतु, उनमें टेक्‍नोलॉजी को जानने-समझने की जबर्दस्‍त जिज्ञासा थी। इस जिज्ञासा के कारण ही किशन ने इंटरनेट की विशाल दुनिया में खुद को समर्पित कर लिया। इसे क‍िशन ने अपनी शिक्षा और प्रेरणा के मुख्‍य स्रोत के रूप में प्रयोग किया।

बड़ी कंपनियों का खींचा ध्यान

टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में किशन बागड़‍िया अपनी अभूतपूर्व उपलब्धि से धमाल मचा चुके हैं। ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि किशन ने Texts.com नाम के मैसेजिंग ऐप को भी खेल-खेल में बना दिया जिसके वजह से वह देखते ही देखते रातोरात करोड़पति बन गए। इस ऐप ने पूरी दुनियां के कई इंडस्‍ट्री एक्‍सपर्ट्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

किशन को पहले से ही टेक्नोलॉजी के प्रति जुनून रहा है। जिसमें वे छोटे-छोटे ऐप बनाकर अपने कौशल को निखारते आएं है। फिर बीते 2020 में अपना मैसेजिंग ऐप डेवलप किया जिसका नाम Texts.com रहा है। यह एक इंटीग्रेटेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म था जिससे यूजर्स व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे अलग-अलग ऐप का मैसेज एक ही स्थान पर पा सकते थे।

कैसे मिला आईडिया?

अगर आप भी Kishan Bagaria के सफलता का राज जानना चाहते है तो हम आप सभी को बता दें कि, जब किशन एप्स पर काम कर रहे थे तो उन्होंने भारतीय बाजार में मैसेजिंग ऐप्स की भरमार देखी। जिसके वह एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहते थे जो अलग-अलग एप्स के मैसेज और नोटिफिकेशन को देखना आसान बना दे। इस तरह से Texts.com का जन्म हुआ।

Texts.com ने लोगों के इंटरैक्ट करने के तरीके में क्रांति ला दी। क्योंकि, अलग-अलग ऐप्स को नेविगेट करने के अलावे यूजर अब अपने सभी मैसेज को एक ही स्थान पर एक्सेस कर पाते थे। इसमें व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर और अन्य लोकप्रिय प्लेटफॉर्म समलित हैं। इसके अलावा भी किशन के इस ऐप में कई नई सर्विसेज भी मौजूद है।

400 करोड़ में बेचा ऐप

हम आप सभी को बता दें कि, किशन के Texts. com App में यूनिक फीचर के कारण से ये इतना लोकप्रिय हुआ कि इसने मैट मुलेंग जैसे इंडस्‍ट्री एक्‍सपर्ट्स का भी ध्यान अपनी ओर खींचने पर मजबूर किया। वह WordPress.com और टम्बलर के मालिक हैं। मैट ने Texts.com को खरीदने की इक्षा जताई और करीब तीन महीने की बातचीत के दौरान वह किशन के साथ एक डील करने में सफल रहें पिछले वर्ष 50 मिलियन डॉलर मतलब तकरीबन 400 करोड़ रुपये में किशन ने यह ऐप वर्डप्रेस के मालिक को दे दी।

यह भी पढ़ें: Sandalwood Trees, क्यों चंदन के पेड़ से लिपटे रहते हैं सांप और नाग, एक्सपर्ट ने बताया इसके पीछे का सच

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Success Story of Kishan Bagaria के बारे में बताई गई है। जिसमें असम के एक छोटे से शहर डिब्रूगढ़ के रहने वाले किशन बागड़िया (Kishan Bagaria) ने महज 26 की उम्र में अपना एक App बना दिया । । अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Success Story” बेहद पसंद आया होगा। हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।



Source link