29 अक्टूबर को होने वाली पैट परीक्षा स्थगित, जानें नई तिथि की घोषणा कब? : BRABU


BRABU PAT Postponed 2022 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय , BRABU में पीएचडी प्रवेश परीक्षा यानि PAT-2022 के लिए 3300 से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया है। 26 विषयों में हुई ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है,

लेकिन BRA Bihar University की ओर से 29 अक्टूबर को प्रस्तावित पीएचडी प्रवेश परीक्षा यानि PAT-2022 को स्थगित कर दिया गया है। अब दशहरा की छुट्टी के बाद जब बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी यानि BRABU खुलेगा तो नई तिथि की घोषणा की जाएगी।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

पैट को लेकर तैयारी पूरी

बीआरएबीयू परीक्षा नियंत्रक प्रो टीके डे ने बताया कि पैट परीक्षा 2022 को लेकर तैयारी पूरी है। दशहरा की छुट्टी के बाद नई तिथि घोषित की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में अब तक पीएचडी प्रवेश परीक्षा- 2021 में उत्तीर्ण छात्र – छात्राओं का PAT Interview चल रहा है।

यह भी पढ़ें : BRABU All Exams Result 2023 : 11 दिनों में सवा लाख छात्रों का जारी होगा रिजल्ट, शेड्यूल जारी, जाने किन परीक्षाओं का कब?

अवकाश के बाद जब बिहार यूनिवर्सिटी खुलेगा तो सभी विषयों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। सभी विभागों से सफल अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद PHd Course Work शुरू होगा। इसके बाद आगे होने वाले पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए सीटों की रिक्ति स्पष्ट हो सकेगी।

बीआरएबीयू परीक्षा नियंत्रक प्रो टीके डे ने बताया की पीएचडी सत्र 2020 के शोधार्थियों के शोध प्रस्तावों की स्वीकृति के लिए PGRC Meeting दो विभागों के कारण अटकी हुई है। जूलाजी व गणित की ओर से शोध प्रस्ताव नहीं भेजे गए हैं।





















Source link