Good Habits: अक्सर अपनक लोगों को कहते हुए सुना होगा कि, जिंदगी एक बार मिलती है, तो खुल कर जीना चाहिए लेकिन जिंदगी को जीने और बर्बाद करने में फर्क होता है जिसे समझना काफी जरूरी है. क्योंकि लाइफ को एंजॉय करने और बर्बाद करने के लिए हम जो कुछ चीजें करते हैं उनमें मामूली सा ही फर्क होता है जिसे समझना जरूरी है.
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें 30 साल की उम्र के बाद भी अपनी जिम्मेदारियों को अहसास नहीं होता, वो सिर्फ अपनी जिंदगी को जीने और शोक पूरे करते हैं. इसलिए आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी को कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं जिनसे आपको बचना चाहिए, अगर आप भी वो चीजें कर रहे हैं तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए. ताकि आप समय पर अपनी लाइफ को बर्बाद होने से बचा सकें.
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
Good Habits: लाइफ प्लान में देरी
किसी भीइंसान को लाइफ में आगे बढ़ने के लिए प्लानिंग की जरूरी है बिना किसी फिक्र के जिंदगी जीना, कहने में तो अच्छा लगता है लेकिन एक परफेक्ट लाइफ बनाने के लिए उसके बारे में सोचना भी जरूरी होता है. हमें कब क्या करना है किस समय पर करना है ये लाइफ का हिस्सा होता है. जॉब, शादी, बच्चे और सेविंग हर चीज के लिए प्लानिंग काफी जरूरी होती है. ताकी आप समय पर सब कुछ हासिल करके रिटायरमेंट पर खुश रहें.
यंग ऐज की आदतों पर खर्च
यंग ऐज में इंसान को समझ कम और जोश ज्यादा होता है. कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ लाइफ को एंजॉय करने के नाम पर पैसे पानीकी तरह खर्च करते हैं. करियर और सेविंग के बारे में बिल्कुल नहीं सोचते, लेकिन आपकी ये आदत आपको बर्बादी की ओर ले जाती है आपको लाइफ में काफी पीछे कर सकती है. जिस पर ध्यान देना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: रशियन दुल्हन मिलेगी; लोगों को गुमराह कर रूसी सेना में भर्ती करा रहे एजेंट, मना करने पे किया टॉचर
फैमिली पर ध्यान नहीं देना
कुछ लोग अपने काम या दोस्तों में इतना मशगुल हो जाते हैं कि, उन्हें अपनी फैमिली का ध्यान ही नहीं रहता, शुरुआत में तो फैमिली थोड़ा समझ भी लेते है कि, काम शायद ज्यादा है इसलिए ध्यान नहीं दे रहे लेकिन एक वक्त के बाद उनके मन में सवाल आता है कि, क्या आप उनके लिए जरूरी नहीं हैं जो आप उन पर ध्यान नहीं देते. इस तरह के सवालों के कारण रिश्तों पर गलत असर पड़ता हैं.
Good Habits: किताबें न पढ़कर, फोन चलाना
किताबें पढ़ना अच्छी आदतों में से एक है अगर आपने 30 साल की उम्र बीत जाने के बाद भी किताब पढ़ने की आदत नहीं है तो आप गलत कर रहे हैं क्योंकि किताबों से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है, एक वक्त पर किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त भी बन जाती है.
लाइफ को आसान बनाने के लिए दोस्तों का होना जरूरी है इसलिए अपने इंटरेस्ट की किताब जरूर पढ़ना चाहिए. हालांकि फोन चलाना भी जरुरी है लेकिन सिर्फ फोन चलाकर किताबों से दूर रहना या Good Habits नहीं है.