30 या 31 अगस्त? रक्षाबंधन का शुभ मुहूंर्त कब? बहनें कब बांधेंगी भाई को राखी, जानिए पूरे जवाब : India


Raksha Bandhan 2023 Date : हर साल सावन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2023) मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपनी भाईयों की कलाईयों (Brothers’ Wrists) में रक्षासूत्र बांधकर

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

लंबी उम्र की कामना (Long Life Wishes) करती हैं और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन (Brother Vows To Protect His Sister) लेते हैं। आपको बता दें इस साल रक्षा बंधन की शुरुआत 30 August, 2023 को सुबह 10 बजकर

59 मिनट से होगा और 31 August, 2023 को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan Shubh Muhurat) बन रहा है। (Raksha Bandhan 2023 Date).

भद्रा का रहेगा साया

रक्षा बंधन के त्योहार के साथ भद्राकाल की भी शुरुआत होगी और रात को 9 बजकर 2 मिनट तक यह समाप्त होगा। इस दौरान भाईयों को राखी बांधना अशुभ माना जाता है। इसलिए रक्षाबंधन के दिन आप 9 बजे के बाद ही राखी बांध सकते हैं।

भद्राकाल में राखी बांधना क्यों है अशुभ?

शास्त्रों के अनुसार (According To The Scriptures), भद्रा को सूर्य की पुत्री और शनिदेव की बहन बताया गया है। इसलिए शुभ कार्यों में भद्रा का साया अशुभ (Bhadra’s Shadow Inauspicious In Auspicious Works) माना जाता

है। इसके पीछे एक पौराणिक कथा (Mythology) भी सुनाई जाती है कि शुर्पणखा ने अपने भाई रावण को भद्राकाल ही राखी बांधी थी, जिसके कारण रावण का सर्वनाश (Ravana’s Apocalypse) हुआ था। इसी मान्यता पर भद्रा के समय

राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है। यहीं नहीं भद्रा के साए में अशुभ कार्य भी वर्जित माना जाता है। इस दौरान किए गए कार्यों का अशुभ फल मिलता है। (Raksha Bandhan 2023 Date and Shubh Muhurat).

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link