307 कॉलेजों में 24000 सीटों पर होगा बिहार डीएलएड एडमिशन, जाने पूरी जानकारी? : BSEB


Bihar DElEd Admission 2023 : बिहार के 307 DElEd कॉलेजों की 24 हजार सीटों पर बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2023 के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों का Bihar DElEd Admission लिया जाएगा। आपको बता दें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि Bihar School Examination Board- BSEB जल्द ही नामांकन के लिए मेधा सूची जारी करेगा।

इन अभ्यर्थियों को मिलेगा सरकारी डीएलएड कॉलेज

आपको बता दें मेधा सूची में बेहतर अंक लाने वाले अभ्यर्थी पहली सूची में शामिल होंगे। इन अभ्यर्थियों को Govt DElEd College में एडमिशन का विकल्प दिया जाएगा। इसके बाद Private DElEd College में एडमिशन की सीटें जारी की जाएंगी। बता दें कि राज्य के लगभग हर जिले में सरकारी डीएलएड कॉलेज है।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

State Council of Educational Research and Training (SCERT) के अनुसार राज्य भर में 66 सरकारी डीएलएड कॉलेज हैं। वहीं 241 निजी डीएलएड कॉलेज को बिहार बोर्ड ने मान्यता दी हुई है। ऐसे में कुल 307 डीएलएड कॉलेज में एडमिशन लिया जाएगा। बिहार बोर्ड ने कॉलेजों की सूची उनके कुल सीटों के साथ जारी कर दी है।

सरकारी डीएलएड में है 6600 सीटें

आपको बता दें सरकारी डीएलएड कॉलेज में 50 से 250 सीटों की मान्यता है। सबसे ज्यादा 150 से दो सौ सीटों वाले सरकारी डीएलएड कॉलेज हैं। कुल 66 सौ सीटों पर अभ्यर्थी एडमिशन ले सकेंगे। वहीं शेष 17 हजार चार सौ सीटों पर निजी डीएलएड कॉलेज में दाखिला मिलेगा। बता दें कि Bihar School Examination Board- BSEB ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 17 अक्टूबर 2023 को जारी किया है।

इस Bihar DElEd Entrance Exam 2023 में एक लाख 17 हजार 037 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। ऐसे में सफल सभी अभ्यर्थियों का Bihar DElEd Admission हो जाएगा, लेकिन सरकारी डीएलएड कॉलेज में एडमिशन का मौका 6600 अभ्यर्थियों को ही मिलेगा। Bihar Board के अनुसार दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद मेधा सूची जारी की जाएगी।

अभ्यर्थियों को कॉलेज चयन का विकल्प दिया जाएगा। इसके बाद संबंधित कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया होगी। मेधा सूची में कुल 307 कॉलेजों की सूची जारी की जाएगी। बता दें कि DElED के दो वर्ष का कोर्स बिहार बोर्ड ही संचालित करता है। इसके लिए सिलेबस SCERT तैयार करती है।





















Source link