Bihar Rojgar Mela 2023 : बिहार के लखीसराय जिला के युवा नौकरी (Job) या रोजगार (Employment) की तलाश कर रहे हैं तो Private Company में योग्यता (Qualification) के अनुसार Naukri पाने का बेहतर मौका है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
31 जुलाई को यहां लगेगा रोजगार मेला
बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग (Labor Resources Department, Government of Bihar) के तत्वावधान में और जिला नियोजनालय के सहयोग से रोजगार सह मार्गदर्शन Bihar Rojgar Mela 2023 का आयोजन होने जा रहा है.
इस Bihar Rojgar Mela 2023 का अयोजन 31 July, 2023 को DRCC महीसोना नियोजनालय परिसर में होगा. जिला नियोजन पदाधिकारी जैनेंद्र कुमार ने बताया कि 31 July, 2023 को 50 पदों पर बहाली Bihar Rojgar Mela का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें 50 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य (Target Of Employment) रखा गया है. इस Bihar Rojgar Mela 2023 में एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड प्राइवेट लिमिटेड (SIS Security Guards Private Limited) हिस्सा लेगी।
50 पदों पर होगी बहाली
जिला नियोजन पदाधिकारी जैनेंद्र कुमार ने बताया कि इस Bihar Rojgar Mela 2023 का में SIS Security Guards Private Limited को युवाओं को रोजगार देने के लिए आमंत्रित (Invited) किया गया है. जिसमें Supervisor और
Security Guard के 50 पदों पर बहाली होनी है. इस SIS Security Guards Private Limited में भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। (Lakhisarai Rojgar Mela 2023).
होनी चाहिए ये पात्रता
उद्यमशीलता मंत्रालय (Ministry of Entrepreneurship) के प्रतिनिधि चंद्रजीत कुमार ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता यानि Educational Qualification के लिए न्यूनतम दसवीं पास (Minimum 10th Pass) होना चाहिए।
वहीं 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छे पदों पर रिक्तियां है. न्यूनतम 165 CM शारीरिक ऊंचाई होना अनिवार्य हैं। उन्होंने बताया की Bihar Rojgar Mela 2023 में कंपनी उम्मीदवारों की नियुक्ति गार्ड और सुपरवाइजर के पदों के लिए करेगी।
22 हजार तक मिलेगी सैलरी
उद्यमशीलता मंत्रालय (Ministry of Entrepreneurship) के प्रतिनिधि चंद्रजीत कुमार ने बताया कि युवाओं के पहले से ही SIS Security Guards Private Limited के नियमावली (Manual) और अहर्ता के बारे में पता होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) बनने में युवाओं की शारीरिक ऊंचाई काफी मायने रखता है. इच्छुक आवेदक 31 July, 2023 को DRCC महीसोना नियोजनालय में सुबह 11:00 AM से शाम 04:00 PM बजे तक
अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे Aadhar Card, PAN Card, BioData इत्यादि डॉक्यूमेंट के साथ पहुंचा है. SIS Security Guards Private Limited के द्वारा चयनित युवाओं को शुरुआती Salary 14,500 से 22 हजार तक दिया जाएगा।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें