38,000 में विदेश! इन दो खूबसूरत देशों की करें यात्रा, पैकेज इतना सस्ता की पत्नी भी हो जाएगी खुश : Tour


IRCTC लोगों को लुभाने के लिए आए दिन कोई ना कोई Tour Package लेकर आती है. IRCTC लोगो को देश ही नहीं बल्कि IRCTC के भरपूर Package में विदेश टूर भी दिखेंगे, जिसमें वो बेहद कम प्राइस में लोगों को Foreign Trip पर ले जाते हैं.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को बता दे की, एक ऐसा ही Tour Package IRCTC अपने ग्राहकों के लिए लेकर आई है, इस Tour Package में आप एक नहीं बल्कि दो देशों की यात्रा कर सकते हैं. आप सभी यह सोच रहे होंगे कि, यह Tour Package लाखों का होगा.

तो यसा नहीं यह Tour Package मात्र 38 हजार में, है ना मजेदार? अब हम आप सभी को यह बता दे की, ये दो देश श्रीलंका और नेपाल है IRCTC ने इस बात यात्रियों को श्रीलंका और नेपाल जैसी Countries में घुमाने का फैसला लिया गया है.

कैसे तय कर पाएंगे सफर?

​हम आप सभी को बता दे, नेपाल Tour के लिए आपको दिल्ली से काठमांडू और पोखरा के बीच घुमाया जाएगा. ये एक Flight Tour होगा, जिसमें यात्रियों को दिल्ली से काठमांडू Flight से लाया और ले जाया जाएगा.

इस Tour Package में आप 21 August को दिल्ली से Flight लेंगे और काठमांडू पहुंचेंगे. यहां रहने के लिए 3 Star Hotel की सुविधा दिया जाएगा. हर दिन आपको Breakfast, Lunch और Dinner की भी सुविधा दी जाएगी.

काठमांडू में आप सभी को पशुपति नाथ मंदिर, पाटन और तिब्बत रिफ्यूजी कैंप जैसी जगहों पर भी घूमने का मौका मिलेगा. वहीं पोखरा में मनोकामना मंदिर और खूबसूरत पहाड़ भी दिखाए जाएंगे.

हर जगह के लिए दी जाएगी AC Deluxe बस

हम आप सभी को बता दें कि, हर जगह घूमने के लिए आपको AC Deluxe बस की भी सुविधा दी जाएगी और हिन्दी/अंग्रेजी बोलने वाला Guide भी दिया जाएगा. ये पूरा टूर 6 दिन और 5 रात का है, अगर आप इस Tour Package पर अकेले जाते हैं ,तो आपका खर्च 48000 रुपए आएगा,

और वहीं दो लोगों का खर्च 38,900 रुपए प्रति व्यक्ति और तीन लोगों का 38 हजार रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क होगा. IRCTC ने Tour के Booking प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए

Paytm और Razorpay जैसी Payment Gateway संस्थाओं के साथ शामिल होकर ये Tour शुरू किया है. इसके जरिए आप Payment Debit/Credit Card की सहायता से आसान किश्तों में घूम सकते हैं.

श्रीलंका में इन जगहों पर घूमने का मौका

रामायण का हमारी सांस्कृतिक और पौराणिक इतिहास में काफी महत्व है, वनवास से रावण के वद तक भगवान राम के सफर का वर्णन आप श्रीलंका में देख सकते हैं. इसी रामायण यात्रा कराने के लिए IRCTC

एक Tour Package लेकर आया है. इस Tour Package में आप 12 सितंबर को दिल्ली श्रीलंका में रामायण काल से जुड़े कई Tourist Place दिखाए जाएंगे. Package में आपको कोलंबो, कैंडी, नुवारा इलिया जैसी खूबसूरत जगहों पर भी घूमने का मौका मिलेगा.

इस टूर पैकेज का क्या है नाम

IRCTC के इस Tour Package का नाम श्री रामायण यात्रा श्रीलंका रखा गया है, इसमें आपको Flight से यात्रा कराया जाएगा . यह Tour Package 5 रात और 6 दिनों तक का है. पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी, इसके बाद आपको नेगॉम्बो , नुवारा एलिया कोलंबो, कैंडी जैसी जगहों पर ले जाया जाएगा.

दी जाएंगी ये सुविधाएं

इस Tour Package में आप सभी को खाने-पीने की सुविधा मिलेगी. IRCTC के इस Package में आपके लिए ठहरने का भी इंतजाम 3 Star Hotel में किया जायेगा. और साथ में कई

Tourist Places भी दिखाई जाएंगी. श्रीलंका यात्रा में 57,000 रुपए प्रति व्यक्ति (डबल शेयरिंग) का शुल्क रहेगा. इसमें आप Paytm व Razorpay जैसी Payment से आसानी से Payment कर सकते हैं.

​कैसे करें टिकट की बुकिंग

अगर आप इस Tour Package से जुड़ी अधिक जानकारी चाहते हैं तो IRCTC की Website https://www.irctctourism.com पर जा सकते हैं और Online Booking भी कर सकते हैं.

Booking की सुविधा Official Website पर दी गई है. स्कीम पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है. जितना जल्दी करेंगे, उतनी जल्दी आपको ये Package मिलेगा. आप इस मोबाइल नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते हैं – 8287930747, 8287930624.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link