Bihar Government Teacher App : बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयास कर रहे हैं. अब शिक्षा विभाग ने शिक्षकों पर नजर रखने के लिए एक ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम ‘Nudge App’ है। इस ऐप में सुरक्षित मैसेजिंग, प्रगति और ट्रैकर्स की सुविधा है. इससे शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पता लगता रहता है कि, शिक्षक कब स्कूल पहुंचे, कितनी देर रुके और कब स्कूल से लौटे.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
नवचयनित शिक्षकों पर नजर रखने के लिए बीपीएससी द्वारा विकसित एप से शिक्षा विभाग को पूरी जानकारी मिल सकेगी. अधिकारी यह जान सकेंगे कि, शिक्षक प्रशिक्षण के आधार पर कक्षाएं पढ़ा रहे हैं या नहीं. इस Nudge App का उपयोग यह सर्वेक्षण के लिए भी किया जाएगा कि वे कैसे पढ़ाते हैं.
बीपीएससी पास नवनियुक्त शिक्षकों को बिहार के 81 प्रशिक्षण केंद्रों पर बच्चों को पढ़ाने के लिए दो सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. ताकि वह बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ा सके और बिहार के बच्चों का भविष्य बेहतर हो. Nudge App में फीड करने के लिए एससीआरटी द्वारा प्रश्न भी तैयार किए जा रहे हैं. ऐप के जरिए इसका जवाब स्कूल प्रिंसिपल को देना होगा. Nudge App से शिक्षक फीडबैक भी दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Board Exam Reporting Time 2024
ऐप के अलावा निरीक्षण टीम को स्कूल में शिक्षको के शिक्षण के स्तर को समझने के लिए कुछ प्रश्न भी दिए जाएंगे, इसके आधार पर उन्हें रिपोर्ट देनी होगी. शिक्षको के लिए एससीईआरटी द्वारा तैयार किए जा रहे प्रारूप प्रश्नों को निरीक्षण दल को भेजा जाएगा.
हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, Nudge App में सुरक्षित मैसेजिंग, प्रगति ट्रैकर, ग्रुप लीड, लीडर बोर्ड और डिजिटल नोट्स की सुविधा उपलब्ध है. नज़ ऐप के माध्यम से शिक्षक शिक्षण के स्तर को समझने के साथ शिक्षक समस्याओं के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं. इस ऐप की सहायता से शिक्षक अपनी परेशानी विभागीय अधिकारियों तक भी पहुंचा सकते हैं और फीडबैक दे सकते हैं. यह ऐप शिक्षकों को स्कूलों में पढ़ाते समय आने वाली समस्याओं को साझा करने की अनुमति देता है.