BRABU UG 1st Semester Exam 2024-28 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकित 14 हजार छात्रों का एडमिशन रद्द कर दिया है। छात्रों को इस बात का पता तब चला जब उन्होंने यूजी फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने गया।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
1 लाख 14 हजार विद्यार्थियों ने भरा यूजी फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में 1 लाख 60 हजार विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया था।
इसमें 1 लाख 14 हजार विद्यार्थियों का ही यूजी फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरा हैं । जांच में पता चला कि जितने छात्रों ने यूजी फर्स्ट सेमेस्टर एडमिशन नहीं लिया है, उन्होंने किसी दूसरे कॉलेज में एडमिशन ले लिया है।
इसकी सूचना कॉलेज को थी, लेकिन कॉलेजों से बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, प्रशासन को नहीं बताया गया।
बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू ने बताया
बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि किस कॉलेज ने ऐसी गलती है उसकी जानकारी ली जा रही है। भविष्य में ऐसा नहीं हो इसलिए कॉलेजों को निर्देश दिया जा रहा है।
एडमिशन रद्द होने के बाद भी जारी हुआ था रोल नंबर
आपको बताते चलें की कॉलेजों द्वारा बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय को सूचना नहीं देने के कारण जिन विद्यार्थियों ने एडमिशन रद्द करा लिये उनका भी रोल नंबर जारी कर दिया गया।
वहीं कॉलेजों ने बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय को रोल नंबर जारी होने के बाद भी सूचित नहीं किया कि इन विद्यार्थियों ने नामांकन हटा लिया है।
बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के सूत्रों ने बताया कि एडमिशन रद्द कराने के अलावा कई छात्र बिहार से बाहर चले जाते हैं और नौकरी करने लगते हैं। इसलिए भी वह परीक्षा फार्म भरने नहीं आते हैं।
कई विद्यार्थियों का अपडेट नहीं हुआ था नाम :
कॉलेजों की लापरवाही से यूजी फर्स्ट सेमेस्टर 2024-28 में कई विद्यार्थियों का एडमिशन बीआरएबीयू के पोर्टल पर अपडेट भी नहीं हुआ था। इस कारण से छात्र एडमिशन के बाद भी यूजी फर्स्ट सेमेस्टर का फॉर्म नहीं भर पा रहे थे।
कॉलेज से लेकर बीआरएबीयू तक चक्कर काटने के बाद इन विद्यार्थियों का नाम पोर्टल पर अपडेट किया गया। इन विद्यार्थियों ने बताया कि समय पर पोर्टल पर नाम अपडेट नहीं होने से वह इंटरनल एग्जाम नहीं दे सके।
40 सेंटर पर हो सकती है यूजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा
बीआरएबीयू प्रशासन ने बताया है की, यूजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए सेंटर लिस्ट तैयार किया जा रहा है। हालांकि, अभी सिर्फ प्रैक्टिकल एग्जाम शेड्यूल जारी किया गया है, सैद्धांतिक परीक्षा की डेट जारी नहीं हुई है।
यूजी फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा 2024-28 में लगभग 40 सेंटर पर शुरू हो सकती है। बीआरएबीयू यूजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में वर्तमान और पूर्व छात्र लगाकर 1 लाख 56 हजार छात्र शामिल होंगे।