Xiaomi 14 Ultra Price in India: iPhone को टक्कर देन के लिए भारतीय बाजार में चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi का सबसे पॉवरफुल फोन Xiaomi 14 Ultra आज से सेल हो रही है. जो कि कई ऑफर के साथ मिल आया है. ऐसे में ग्राहक इसे परचेज करने के लिए Xiaomi 14 Ultra Specification और Xiaomi 14 Ultra Price in India के बारे में जानने के लिए उत्सुक है.
कंपनी के इस फ़ोन में 50MP के चार सेंसर रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया। साथ ही इस फोन का कैमरा ट्यून किया है और यह पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतरा है.
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
Xiaomi 14 Ultra Specification
यदि आप New Launch Smartphone की तलाश कर रहे है तो आप सभी Android v14 के साथ आई, इस Xiaomi 14 Ultra Specifications और Price को जरूर देखे. क्योकि इस फ़ोन में आप सभी को न सिर्फ इसमें ट्यून कैमरा मिल रहा है, बल्कि इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का पावरफुल प्रोसेसर भी है. यदि आप भी Xiaomi 14 Ultra Specification को जानना चाहते है तो नीचे टेबल में इसकी जानकारी साझा की गई है-
General | Technical |
Android v14 | Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset |
In Display Fingerprint Sensor | 3.3 GHz, Octa Core Processor |
Display | 16 GB RAM Large |
6.73 inch, LTPΟ AMOLED Screen | 512 GB Inbuilt Memory |
1440 x 3200 pixels | Connectivity |
522 ppi | 4G, 5G, VoLTE, Vo5G |
HBM 1000 nits (typ), 3000 nits Peak Brightness, Dolby Vision, HDR10+, 1920Hz PWM Dimming | Bluetooth v5.4, WiFi, NFC |
120 Hz Refresh Rate, 240 Hz Touch Sampling Rate | USB-C v3.2 |
Punch Hole Display | IR Blaster |
Camera | Battery |
50 MP Quad Rear Camera with OIS | 5000 mAh Battery |
4K @ 60 fps UHD Video Recording | 90W Fast Charging, 80W Wireless Charging |
32 MP Front Camera | Reverse Charging |
यह भी पढ़ें: पहला Al Waterproof Smartphone Moto Edge 50 Pro 5G भारत में लॉन्च, जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन
Xiaomi 14 Ultra Display
फ़ोन में 6.73 inch का LTPΟ AMOLED Screen वाला डिस्प्ले मिल रहा है. जिसका 1440 x 3200 pixels का डिस्प्ले रेसोलुशन और 120 Hz Refresh Rate रेफ्रेश रेट है. इसके साथ डिस्प्ले में 1000 nits (typ), 3000 (HBM) brightness दिया गया है. जो की हर तरह के कंडीशन के लिए बेस्ट स्क्रीन माना जा सकता है.
Xiaomi 14 Ultra Camera
Xiaomi 14 Ultra में 5 Camera के साथ मिल रहा है. जिसमें 900 50MP मेन कैमरा 50MP Leica 75mm फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा, 50MP Leica 120mm पेरीस्कोप कैमरा और 50MP Leica 12mm ultra-wide कैमरा दिया गया है. फोन में 32MP फ्रंट कैमरा भी शामिल है.
Xiaomi 14 Ultra RAM & Storage
किसी भी फ़ोन को बेहतर चलाने के लिए और मेमोरीज को सेव रखने के लिए पावरफुल रेम और स्टोरेज का होना आवश्यक होता है. ऐसे में कंपनी के इस फ़ोन में LPDDR5X 8533Mbps RAM + UFS 4.0 Storage के साथ मिल रहा है. इस डिवाइस में 16GB RAM + 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया है.
Xiaomi 14 Ultra Battery Pic Up
किसी भी फोन को चलाने के लिए पॉवरफुल बैटरी का होना आवश्यक होता है. ऐसे में Xiaomi 14 Ultra में 5000mAh की बैटरी साइज और 90W HyperCharge, 80W wireless HyperCharge खूबी के साथ आया है.
Xiaomi 14 Ultra Price in India
आप सभी Xiaomi 14 Ultra को इसके आधिकारिक वेबसाइट के अलावा भी खरीद सकते है. जो कि शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से भी लिया जा सकता है. बता दें कि, यह फोन 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले इकलौते वेरियंट में लाया गया है और भारत में इसकी कीमत 99,999 रुपये है. आप सभी इससे दो कलर विकल्प – ब्लैक और वाइट में खरीद सकते है.
Xiaomi 14 Ultra Offers
अगर हम Xiaomi 14 Ultra Offers की बात करें तो, यदि आप क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स से भुगतान करते है तो आपको उसपर 5000 रुपये की छूट मिलेगा. साथ ही साथ इस Xiaomi 14 Ultra पर HDFC बैंक और ICICI बैंक भी गैरह शामिल हैं. इसके अलावा भी आप सभी नो-कॉस्ट EMI पर फोन लेने का विकल्प मिलेगा. वही, इस फोन पर 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी पुराने फोन एक्सचेंज करने वाले ग्राहकों को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: आ रहा है 50MP के चार कैमरे वाला Xiaomi 14 Ultra, इसी महीने होगा लॉन्च