57 केंद्रों पर पार्ट 3 परीक्षा शुरू, जानिए कैसा रहा जीएस का पेपर


BRABU Part 3 Exam 2021-24 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2021-24 की पार्ट 3 की परीक्षा 23 अगस्त दिन शुक्रवार से पांच जिलों में 57 केंद्रों पर शुरू हो गई हैं.

BRABU Part 3 Exam 2021-24 : पहले दिन हुई जीएस की परीक्षा

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने शुक्रवार को बताया कि BRABU Part 3 Exam 2021-24 के पहले दिन की जेनरल स्टडीज यानी जीएस पेपर की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई।

BRABU New Exam Calendar 2024-25 PDF Download :अगले 6 महीने में होगी 21 परीक्षाएं, नया एग्जाम कैलेंडर जारी

उन्होंने बताया की पहले दिन ग्रुप ए व बी के जेनरल स्टडीज यानी जीएस पेपर की परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित हुई हैं। जेनरल स्टडीज यानी जीएस पेपर की परीक्षा में छात्रों से 100 अंक के प्रश्न पूछे गये थे।

BRABU Part 3 Exam 2021-24 : जीएस का पेपर गया बेहतर

BRABU Part 3rd Exam 2021-24 के पहले दिन की जीएस पेपर की परीक्षा देकर ने निकल रहे अधिकांश परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर बेहतर गया है। आंसर लिखने में कोई परेशानी नहीं हुई।

परीक्षा देकर निकल रहे परीक्षार्थी सुमन कुमार, संजीव कुमार, अंकित कुमार, अनिल कुमार, सुजीत कुमार ने बताया कि जीएस पेपर अच्छा गया है। प्रश्न ठीक था। उत्तर देने में कोई परेशानी नहीं हुई। परीक्षा की तैयारी अच्छी की थी।



Source link