5G Recharge Plan : खत्म होगा फ्री 5G डेटा ऑफर, अब 5G के….


5G Recharge Plan : देश भर के मोबाइल ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. आपको बता दें जल्द ही अनलिमिटेड 5G डेटा का ऑफर (Unlimited 5G data offer) खत्म होने वाला है. अब भारत की टेलीकॉम कंपनियां 5G इंटरनेट डेटा (5G Internet Data) हेतु अलग से रिचार्ज प्लान लॉन्च (Recharge Plan Launch) करने वाली हैं.

जल्द ही भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर (Indian Telecom Operators) 5G ऑफर को खत्म करके अब ग्राहकों से 4G की तरह ही 5G के लिए अलग से रिचार्ज करने के लिए कहने वाली हैं. भारत में एयरटेल और रिलायंस जियो, 5G सर्विस दे रही हैं, फिलहाल 4G के रिचार्ज पर ही अनलिमिटेड 5G डेटा (Unlimited 5G data) दे रही हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

अब 5G ग्राहकों को 5G डेटा हेतु रिचार्ज अलग से करना होगा. जल्द ही टेलीकॉम कंपनी प्रमोशनल 5G ऑफर (Promotional 5G offers) खत्म करते हुए 5G के लिए अलग से रिचार्ज प्लान लॉन्च (5G Recharge Plan Launch) किए जा सकते हैं.

यह भी कहा: गेल इंडिया में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुरू

हम आपको बता दें कि, 5G रिचार्ज प्लान (5G Recharge Plan) की कीमत 4G डेटा प्लान से ज्यादा होगी. वहीं, एक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि, 5G इंटरनेट डेटा (5G Internet Data) की कीमत ₹2 प्रति 1GB के रेट तय की जा सकती है, जो कि 4G की तुलना में सस्ती हो सकती है.

अब 1GB 4G डेटा की कीमत लगभग ₹5 है, जबकि 5G के 1GB डेटा की कीमत ₹2-3 हो सकती है. हालांकि, 5G की तुलना में 4G प्लान अभी सस्ता है क्योंकि 4G रिचार्ज पर ही लोगों को 5G प्लान मिल रहा है. लेकिन आने वाले समय में 4G रिचार्ज प्लान (4G Recharge Plans) की कीमत बढ़ेगी. इसके बाद देखना होगा कि कंपनियां 5G डेटा कितने में देती हैं और लोगों को कितना रिचार्ज करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: सीपीसी एग्जीक्यूटिव पदों पर हो रही है भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link