6 दिसंबर को आयोजित होने वाली पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा हुई स्थगित, जाने नई एग्जाम डेट? : BRABU


BRABU PG 4th Semester Exam 2021-2023 Postponed : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी , मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित होने वाली पीजी सत्र 2021-2023 फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जो 06 दिसंबर 2023 को होने वाली केवल इतिहास विषय EC-1 (ग्रुप ‘ए’) परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। आपको बता दे की BRA Bihar University द्वारा जारी सूचना के अनुसार पीजी सत्र 2021-2023 फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जो 6 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी अब वह परीक्षा आगामी 16 दिसंबर 2023 को प्रथम पाली में आयोजित की जाएगी.

बाकी परीक्षा इस समय पर होगी

बता दे की पीजी सत्र 2021-2023 फोर्थ सेमेस्टर के सभी परीक्षार्थी को बाकी के सभी परीक्षा पहले से निर्धारित समय पर ही आयोजित कराई जाएंगी .बता दे की पीजी सत्र 2021-2023 फोर्थ सेमेस्टर की जिन परीक्षाओं के तारीख मे बदलाव यानी उलटफेर किया गया है वह उसी समयानुसार आयोजित किया जाएगा, मतलब उस परीक्षा के सिर्फ तिथियो में बदलाव किए गए है ना की समय में. परीक्षा बदलाव की आधिकारिक सूचना आपको नीचे दिया गया है जिसके मदद से आप यह सुनिश्चित कर पाएंगे की यह जानकारी अभी अभी आई है।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

इस वजह से परीक्षा तारीख में हुए बदलाव

BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे ने बताया की NET की परीक्षा आयोजित होने के वजह से BRABU PG 4th Semester 2021-23 Exam Date Postpone करके परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया गया है
आपको यह जानकारी दे दे की आप यह खबर सबसे पहले www.nearnews.in पर पढ़ रहे है।

यह भी पढ़ें : BRABU PG 4th Semester Admit Card 2021-23 : पीजी फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जानिए आपको कैसे मिलेगा?

आपको बता दें यह खबर बिल्कुल अभी अभी आई है, और Near News Team इस खबर को आपके साथ Share कर रही है। सभी प्रकार के सरकारी नौकरी व आपके University की सूचना सबसे पहले पाने के लिए इस Website पर प्रति दिन आप Visit तथा हमारे WhatsApp Group को भी Join करें।





















Source link