7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब मिलेगी…


7th Pay Commission : केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है. केंद्र सरकार में सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी और मृत्यु ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा, पहले 20 लाख रुपये थी जिसे बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गई है. अब इस बाबत कार्मिक, लोक शिकायत (Public Grievances) और पेंशन मंत्रालय के पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (Department of Pension & Pensioners Welfare) ने अहम आदेश जारी किया है.

आपको बता दें कि, सरकार के आधिकारिक ज्ञापन (Official Memorandum) में कहा गया था कि सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी और मृत्यु ग्रेच्युटी (Retirement Gratuity and Death Gratuity) की संशोधित सीमा 01 जनवरी 2024 से लागू होगी.

30 मई को पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने जारी सभी मंत्रालयों/विभागों से अनुरोध किया है कि, वे इस आदेश में कही गई बातों को लेखा नियंत्रक/वेतन एवं लेखा कार्यालयों और उनके अधीन संलग्न या अधीनस्थ कार्यालयों उनका पालन सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ें: कक्षा 1 से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए केके पाठक का नया फरमान

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (Ministry of Pensions) के पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के मुताबिक, यह कार्यालय ज्ञापन आईडी नोट संख्या (ID note number) 1(8)/ईवी/2024 दिनांक 27.05.2024 के माध्यम से वित्त मंत्रालय,

व्यय विभाग (Department of Expenditure) के परामर्श से जारी किया गया है. सभी मंत्रालयों और विभागों से आदेश दिया गया है कि, वे इस आदेश को लेखा नियंत्रक, वेतन और लेखा कार्यालयों और उनके अधीन संलग्न या अधीनस्थ कार्यालयों की सहायता से लागू करें.

7th Pay Commission : क्या होती है ग्रेच्युटी?

आपको बता दें कि, ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा में यह विस्तार सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के ही अनुरूप है. ग्रेच्युटी कर्मचारियों को मिलने वाले कई रिटायरमेंट बेनेफिट्स (Retirement Benefits) में से एक है. अगर कोई कर्मचारि किसी एक विभाग में लगातार 5 साल नौकरी करता है तो उसे ग्रेच्युटी का फायदा मिलता है. अगर कोई कर्मचारी 5 साल लगातार नौकरी करने के बाद रिटायर होता है या खुद से नौकरी छोड़ देता है, तो उसे ग्रेच्युटी का भुगतान मिलता है.

यह भी पढ़ें: गेल इंडिया में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुरू

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link