800 से अधिक पदों के लिए जारी हुई BPSC 70th Notification 2024


BPSC 70th Notification 2024 : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा 800 से अधिक पदों पर बहाली के लिए BPSC 70th Combined Preliminary Competitive Exam 2024 Advertisement एक सप्ताह के अंदर जारी कर दिया जाएगा।

BPSC 70th Notification 2024 : कुछ विभागों से रिक्तियां आना बाकी

बीपीएससी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, योग कुछ विभागों से वैकेंसी आने का इंतजार किया जा रहा है। आपके बताते चलें की अब तक लगभग 800 पदों पर बहाली के अलग-अलग विभागों से रिक्तियां प्राप्त हो चुकी हैं।

कुछ अन्य विभागों से रिक्तियां आना बाकी है। उम्मीद की जा रही है अगर सभी विभागों से रिक्तियां अगर प्राप्त हो जाती हैं तो बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पदों की संख्या 1000 के आसपास पहुंच जाएगी।

BEML Limited Recruitment 2024 : आईटीआई ट्रेनी पदों पर भर्ती, ऐसे मिलेगी नौकरी

बताते चलें की इस बार पिछले दो सत्रों से सबसे अधिक पदों भर्ती के लिए पर परीक्षा होनी की संभावना है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

BPSC 70th Combined Preliminary Competitive Exam Date 2024 : अब 17 नवंबर को होगी परीक्षा

बताते चलें की Bihar Public Service Commission- BPSC ने सोमवार को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी कर BPSC 70th Combined Preliminary Competitive Exam Date 2024 बढ़ा दी हैं।

Bihar Public Service Commission- BPSC से पूर्व में जारी BPSC Academic Calendar के अनुसार 30 सितंबर 2024 को परीक्षा की संभावित तिथि निर्धारित गई थी। अब नई संभावित तारीख 17 नवंबर घोषित की गई है।

12 सितंबर से पहले भरे यह फॉर्म – Intelligence Bureau में अकाउंट ऑफिसर बनने का मौका

बताते चलें की एक सप्ताह के अंदर BPSC 70th Combined Preliminary Competitive Exam 2024 Advertisement जारी हो सकता है। अभी तक अपरिहार्य कारणों से विज्ञापन प्रकाशन नहीं किया गया है।

BPSC 70th Combined Preliminary Competitive Exam 2024 Eligibility Criteria

बताते चलें की BPSC 70th CCE 2024 में अधिकांश पदों के लिए किसी भी विषय से स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते। जबकि कुछ पर्दो के लिए साइंस स्ट्रीम से स्नातक या इंजीनियरिंग की डिग्री मांगी जा सकती है।

Bpsc 70th notification 2024



Source link