Aadhar Data Leak : आज का हमारे ये लेख आप सभी भारत वासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि अगर आप भी अपनी निजी जानकारी की सुरक्षा को लेकर सजग व सतर्क है तो आप सभी के लिए बहुत ही बड़ी अपडेट लेकर आये है. जिसमें pwn0001 ने, पूरे 81.5 करोड़ भारतीय नागरिकों के Private Data को लीक कर दिया है और ऐसे में आप सभी का ये जानना बेहद जरूरी है कि कहीं आपका भी डेटा तो लीक नही हुआ है,
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
इसीलिए हम आप सभी को अपने इस लेख में विस्तार से Aadhar Data Leak को लेकर जारी हुई न्यू अपडेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.वहीं हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को यह जानकारी दें कि, Aadhar Data Leak को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम के माध्यम से जांच की जा रही है. जिसको लेकर तत्काल कोई न्यू अपडेट सामने नहीं आया है. परन्तु बहुत जल्द की जायेगा जिसकी जानकरी हम आप सभी को प्रदान करेगें.
Aadhar Data Leak – Short Details
Artical Name | Aadhar Data Leak |
Artical Type | Latest Update |
Name of the Investigating Body | CBI |
Detailed Information | Please Read the Article Completely. |
यह भी पढ़ें: अब घर बैठे मिलेगा फ्लिपकार्ट से 10 लाख तक का लोन
81.5 करोड़ भारतीयों की निजी जानकारी हुई लीक – Aadhar Data Leak?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हम आप सभी को बता दें कि, अब तक लीक हुई तमाम जानकारीयोें के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए बीते कुछ दिनों मे 81.5 करोड़ भारतीयों की निजी जानकारी को Dark Web Browser पर लीक कर दिया है. जिसको लेकर जारी तमाम न्यू अपेड्टस की जानकारी हम आप सभी इस लेख मे देंगे. इसलिए आप सभी हमारे साथ लेख के अंत तक बने रहना है.
Aadhar Data Leak – बड़ा खुलासा
हम आप सभी भारत के नागरिकों को बता दें कि, Aadhar Card Data Leak का अब तक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है. जिसके अंतर्गत भारत देश के पूरे 81.5 करोड़ नागरिकों के Personal Information को एक ब्राऊजर पर लीक कर दिया गया है. और इस बड़ा लीक के पीछे ”pwn0001” हैकर का नाम सामने आ रहा है।
Aadhar Data Leak – कौन सी जानकारीयां हुई लीक?
जानकारी प्रदान करें कि, जो 81.5 करोड़ भारतीयों के Aadhar Data Leak किया गया है उनमें उनके नाम, पिता जी का नाम, फोन नंबर, अन्य नंबर, पासपोर्ट नंबर, आधार नंबर औऱ एज इत्यादि की जानकारी समलित है जिसका दुरुपयोग किया जा सकता है.
मात्र 80,000 डॉलर मे बेचने को तैयार है Aadhar Data
हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को यह भी जानकारी दें कि, पूरे 81.5 करोड़ भारतीयो के Aadhar Data Leak की जानकारीयो को हैकर्स के माध्यम से सिर्फ 80,000 डॉलर में बेचने की जिज्ञासा बताई गई थी. औऱ इस वक्त इस बारे मे कोई पुख्ता सबूत सामने नही आई है।
CBI ने किया भारत के सबसे बड़े डेटा लीक पर बड़ा खुलासा
- वहीं बता दें कि, केंद्रीय जांच ब्यूरों अर्थात् CBI नें, जांच करते हुये इस Aadhar Data Leak को भारत का सबसे बड़ा लीक कहा है.
- साथ ही यह भी सामने आ रहा है कि, यह डाटा, ” भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (ICMR) ” से संबंधित हो सकता है तथा
- अंतिम में इस मामले की गंभीरतापूर्वक जांच की जा रही है जिसको लेकर बहुत जल्द कोई बड़ा खुलासा होगा जिसकी जानकारी हम, आपको य़था शीघ्र देंगे.
- ऊपर हमने आप सभी को सूचीबद्ध Aadhar Data Leak मामले को लेकर तैयार रिपोर्ट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जिससे आप इसका पूरा – पूरा मामला आसानी से समझ सकें.
यह भी पढ़े: घर बैठे शुरू करें यह बिजनेस, महीनों की लाखों की कमाई
सारांश
आज के इस लेख में आप सभी को न केवल Aadhar Data Leak के बारे में बताई गई है, बल्कि आपको भारत के इस सबसे बड़े लीक मामले को लेकर CBI की रिपोर्ट के बारे में भी जानकारी दी गई है। जो कि भारत के नागरिकों के लिए उनके निजी जानकारी की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट्स है। अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Aadhar Data Leak” के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। और हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।