Bihar Job Camp Date 2023 : बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दें 9 से 10 नवंबर तक Bihar Job Camp का आयोजन शेखपुरा और सीतामढ़ी में किया जाएगा। इस कैंप में शामिल होकर युवा Private Sector में बेहतरीन रोजगार पा सकते है।
आपको बता दें इस कैंप में शामिल होने के लिए आवेदक को National Career Service – NCS पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा या फिर अभ्यर्थी नियोजन स्थल पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
9 और 10 नवंबर को शेखपुरा में लगेगा जॉब कैंप
आपको बता दें शेखपुरा जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में 9 और 10 नवंबर को Bihar Job Camp का आयोजन किया जाएगा. इस कैंप में ICICI Foundation Patna भाग ले रही है. बता दें इसमें Sales Executive पद पर 40 अभ्यर्थियों का नियोजन किया जाएगा इस जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है।
यह भी पढ़ें : Google Free Courses : करें गूगल की यह फ्री कोर्सेज और पाए AI की क्षेत्र मे मनचाही नौकरी
वहीं, Educational Qualification आठवीं से लेकर ग्रेजुएट तक रखी गई है कंपनी अपने नियमों के मुताबिक वेतन देगी. आपको बता दें इस ICICI Foundation Patna का कार्य बिहार के साथ पूरे भारत में है इसलिए अभ्यर्थियों की पोस्टिंग भी उसी हिसाब से होगी.
बता दें 10 नवंबर 2023 को भी शेखपुरा जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में बिहार जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें Pashupati Nath Bio Technology Private Limited, Uttar Pradesh नाम की कंपनी माग लेगी. इसमें सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के पद पर नौकरी दी जाएगी. उसमें पद की संख्या 15 से 20 रखी गई है जबकि, उम्र सीमा 18 से 40 साल रखी गई है,
वहीं योग्यता 10वीं से लेकर Graduate तक रखी गई है, वेतनमान के तौर पर ₹7500/- के साथ ही TA, DA Commission Incentive देने की भी बात कही गई है।
9 नवंबर को सीतामढ़ी में लगेगा जॉब कैम्प
आपको बता दें 9 नवंबर 2023 को सीतामढ़ी जिला नियोजनालय में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा, सीतामढ़ी जॉब कैंप में Barak National Hospitality Limited and Net Limited नाम की कंपनी भाग लेगी दोनों कंपनियों द्वारा 500-500 यानी कुल 1000 नियुक्तियां अधिसूचित की गयी है
यह Sitamarhi Job Camp जिले के ITI उत्तीर्ण समेत अन्य शिक्षित बेरोजगारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इच्छुक युवक निर्धारित तिथि को BioData, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, Aadhar Card, PAN Card, दो पासपोर्ट साइज फोटो, जिला नियोजनालय के निबंधन की फोटो कॉपी आदि के साथ सुबह 11:30 से शाम 4:00 बजे इस कैंप में भाग लेकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
वहीं बताया गया हैं कि Barbeque-Nation Hospitality Ltd (BARQ) द्वारा गेस्ट सर्विस एसोसिएट एवं असिस्टेंट चीफ पद पर बहाली जी जाएगी योग्यता मैट्रिक, आयु 18 से 30 वर्षे वेतन 10500 रुपये व फ्री एकोमोडेशन तथा कार्यक्षेत्र Mumbai, Pune, Gujarat, Bangalore and Hyderabad बताया गया है, इसमें महिला और पुरुषा दोनों अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
वहीं, लनेट लिमिटेड कंपनी द्वारा Electrician Welder, Fitter, AC Technician, Security Guard पद के 500 सीटों पर बहाली ली जाएगी. इस कंपनी के लिए योग्यता आठवीं से 10वीं और ITI उत्तीर्ण है वेतन 28 हजार से 40 हजार रुपये तक और कार्यक्षेत्र कुवैत देश निर्धारित किया गया है. इसमें केवल पुरुष अभ्यर्थियों का ही Selection किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 : RKVY नवंबर 2023 बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, फटाफट ऐसें करे अप्लाई?
सरांश
बिहार रोजगार मेला में भाग लेेने के इच्छुक आप सभी युवाओं व आवेदकों को हमने इस आर्टिकल में, विस्तार से ना केवल Bihar Rojgar Mela 2023 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से बिहार रोजगार मेला हेतु होने वाली Online Registration प्रक्रिया के बारे में बताया ताकि आप सभी इस मेले के लिए अपना – अपना रजिस्ट्रेशन कर सकें और
इसमे भाग लेकर रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त कर सकें। आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि, आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेंगे।