एक बार लगाएं यह घास और 5 साल तक काटें मुनाफा


Business Idea: अगर आप भी अपनी नौकरी से परेशान हो चुके हैं और आपका बेहद कम पैसे निवेश करके मोटी कमाई करने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक बेहतर बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं. यह बिजनेस आइडिया उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है

जो छोटे निवेश लगा कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं. हम बात कर रहे हैं नेपियर घास (Napier Grass) की खेती की. यह एक ऐसा इस बिजनेस है जिससे आप कुछ ही महीनों में लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं. नेपियर घास जिसे हाथी घास या युगांडा घास के रूप में भी जाना जाता है,

यह एक ऐसा उत्तम उपाय है जो पशुओं के लिए सेहतमंद खाद्य प्रदान करता है और उनकी उत्पादकता को बढ़ाता है. यही कारण है कि पशु के लिए इसे उत्तम घास माना जाता है आपको बता दें अगर आप इस घास को एक बार बोते हैं तो आप पांच सालों तक काट सकते हैं.

नेपियर घास (Napier Grass) की खेती से CNG और कोयला जैसे अन्य उत्पादों की तकनीक पर काम चल रहा है. जिससे किसानों को कम खर्च में अच्छी कमाई (Best Business Idea) हो सकें. लोग इस घास को हाथी घास के नाम से भी जानते है.

यह भी पढ़ें: Mirzapur 3 Release : पंकज त्रिपाठी की ‘मिर्जापुर 3’ कब होगी ओटीटी पर रिलीज ? नया अपडेट आया सामने

हम आपको बता दें कि, नेपियर घास (Napier Grass) की खेती किसी भी मौसम में की जा सकती है. सर्दी हो या गर्मी का मौसम या फिर बारिश का मौसम हो. ऐसे में जब भी कोई अन्य हरे चारे उपलब्ध नहीं होते हैं, नेपियर घास (Napier Grass) की मांग बढ़ जाती है. बता दें कि, इसे बोने के लिए डंठल का इस्तेमाल किया जाता है.

जिसे नेपियर स्टिक (Napier Stick) कहा जाता है. आपके जानकारी के लिए बता दे यह स्टिक खेत में डेढ़ से दो फिट की दूरी पर रोपा जाता है. एक बीघा खेत में लगभग 4000 डंठल की जरूरत होती है. नेपियर की खेती (Cultivation of Napier Grass) के लिए सब्सिडी भी मिलती है. जिससे किसानों इसकी खेती करने के लिए और भी उत्साहित किया जा सकता है.

हम आप सभी को बता दे कि, नेपियर घास (Napier Grass) को बोने के बाद मिलने वाले डंठल को बेचकर भी किसान अच्कछी माई कर सकते हैं. इसकी खेती करने से पूरे साल चारे की कमी नहीं होती है और यह उत्तम मुनाफे का स्रोत (Best Business Idea) भी है.

यह भी पढ़ें: गरीबी में गुजरा बचपन, देखने पड़े बुरे से बुरे दिन, गांव के इस लड़के ने नहीं छोड़ी आस, अब 91000 करोड़ का मालिक

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link