इस खूबसूरत आइलैंड पर रहना-खाना सब कुछ मुफ्त, 1.5 करोड़ रुपये भी मिलेगा, लेकिन इस शर्त पर


Beautiful Island: हमारी दुनिया बहुत खूबसूरत है और यहां कई तरह-तरह की मनमोहक स्थान और आयरलैंड है जिसे अगर आप एक बार देख ले तो आपको उस जगह से प्यार हो जाएगा। इन खूबसूरत आइलैंड पर लोग लाखों रुपये खर्च करके छुट्टियां मनाने के ल‍िए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे खूबसूरत आइलैंड के बारे में बताएंगे,

जहां पर आपको रहना-खाना सबकुछ मुफ्त में मिलेगा। इतना ही नहीं, यहां रहने वाले को 1.5 करोड़ रुपये भी मिलेगा। हालांकि, यह सभी सुविधाएं आपको एक शर्त पर मिलेगी। अगर आप इस कंडीशन में फ‍िट बैठते हैं, तो इस जगह पर आपका स्‍वागत है।

मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, उइस्ट और बेनबेकुला (Uist And Benbecula) नाम का यह आइलैंड स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट पर है। अभी सिर्फ 40 लोग यहां रहते हैं। लेकिन आने वाली गर्मियों में इस आइलैंड पर बहुत सारे टूरिस्‍ट के पहुंचने की संभावना है। यहां के प्रशासन ने इसे देखते हुए कुछ पोस्‍ट निकाली हैं‌ पहली पोस्‍ट एक जनरल प्रैक्‍ट‍िश‍ियन यानी डॉक्‍टरों की है। लेकिन उसके ल‍िए जो सुविधाओं की बात कही गई है, वह वास्‍तव में अनोखी हैं।

यहां के ह‍िसाब से यह अध‍िकतम सैलरी

आप सभी को बता दे कि, NHS Western Isles की ओर से निकाली गई भर्ती में डॉक्‍टर को 1 करोड़ रुपये सालाना सैलरी दी जाएगी। जो ब्रिटेन के डॉक्‍टरों से लगभग 40 फीसदी ज्‍यादा है। 8 लाख रुपये ट्रांसफर एलाउंस, 1.3 लाख रुपये वर्किंग एलाउंस और 11 लाख रुपये गोल्‍डन एलाउंस अलग से मिलेगा। यहां के ह‍िसाब से यह अध‍िकतम सैलरी होगी। प्रत्‍येक डॉक्‍टर को सबकुछ जोड़कर लगभग 1.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। बस इतना ही नहीं, हफ्ते में सिर्फ 40 घंटे ही काम करना होगा।

चमचमताते द्वीप पर आपका स्‍वागत

इस नौकरी के विज्ञापन में लिखा है, चमचमताते द्वीप पर आपका स्‍वागत (Welcome to the shining island) है। आवेदन करने वालों का ग्रामीण च‍िक‍ित्‍सा के ल‍िए जुनून की भावना होनी चाहिए। आप सभी को बता दे, यह भर्तियां Benbecula Medical Practice पर आधारित होंगी। समुद्र तटीय इलाकों में आपको काम करने का अनुभव होना चाहिए।

यह मौका ज्‍यादातर आउटर लोगों को ही दिया जाएगा। इस आईलैंड पर एक स्‍कूल भी है, ज‍िसके ल‍िए प्र‍िंंसिपल और टीचर्स की तलाश है। इस स्‍कूल में 5 से 11 साल के 5 छात्र हैं, जबक‍ि 2 छात्र नर्सरी में हैं, ज‍ इनकी आयु लगभग चार साल है। यहां काम करने वाले प्र‍िंंसिपल और टीचर्स तकरीबन 62 लाख रुपये वेतन दिया जाएगा। इसके साथ में 6 लाख रुपये भत्‍ता भी मिलेगा।

इन्‍हें भी कई और सुविधाएं दी जाएंगी, जो आमतौर पर टीचर्स को नहीं मिलतीं। आपकों बता दे कि, गर्मी के दिनों में यह आइलैंड किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है। इस आइलैंड को कपल्स के लिए बेहद सुंदर माना जाता है। गर्मियों में तमाम लोग यहां छुट्टियां मनाने आते हैं। इसी तरह की रोचक जानकारी के लिए जुड़े रहें, Near News.Com से।

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली सुपरवाइजर की वैकेंसी, जानें आवेदन की प्रक्रिया और पात्रता शर्तें

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link