टेक्सटाइल मिनिस्ट्री में मैनेजर सहित इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन शुरू, जाने डिटेल्स


Ministry of Textiles Vacancy 2024 : कपड़ा मंत्रालय (Ministry of Textiles) के अंतर्गत सहायक प्रबंधक, प्रबंधन प्रशिक्षु, जूनियर वाणिज्यिक कार्यकारी और जूनियर सहायक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आपको बता दें की कपड़ा मंत्रालय के द्वारा अलग-अलग प्रकार के 214 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 12 जून से 02 जुलाई 2024 तक कपड़ा मंत्रालय (Ministry of Textiles) की ऑफिशियल वेबसाइट या इसी पोस्ट में नीचें दिए गए डाइरेक्ट लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Ministry of Textiles Online Apply) कर सकते हैं।

Ministry of Textiles Recruitment 2024

Recruitment Organization Ministry of Textiles
Article Name Ministry of Textiles Recruitment 2024
Category Latest Govt. Jobs
Post Assistant Manager, Management Trainee, Junior Commercial Executive, and Junior Assistant Posts
Total Vacancy 214 Posts
Mode Of Apply Online
Apply Start Date 12/06/2024
Last Date to Apply 02/07/2024
Application Fees General/ OBC / EWS  Candidate : ₹1,500/-
SC/ ST/ PwBD/ Ex-Servicemen/  candidates. : ₹500/-
Mode of Apply Online
Salary Check Notification
Official Website https://cotcorp.org.in/

यह भी पढ़ें : RINL Vizag Steel Recruitment 2024

Ministry of Textiles Vacancy Details

Post Vacancy
Assistant Manager (Legal) 01
Assistant Manager (Official Language) 01
Management Trainee (Marketing) 11
Management Trainee (Accounts) 20
Junior commercial Executive 120
Junior Assistant (General) 20
Junior Assistant (Accounts) 40
Junior Assistant (Hindi) 01
Total 214

Ministry of Textiles Eligibility Criteria

Post Educational Qualification
Assistant Manager (Legal) Degree in law (3 years or 5 years integrated law course) with minimum 50% marks in aggregate.
Assistant Manager (Official Language) Post graduate degree in Hindi with minimum 50% marks with English as a subject in Graduation
Management Trainee (Marketing) MBA in Agri Business Management / Agriculture
Management Trainee (Accounts) M.Com / CA / CMA / MBA Finance/MMS
Junior commercial Executive  B.Sc. with  Agriculture
Junior Assistant (General) B.Sc Agriculture with an aggregate of 50% marks, (45% marks for SC/ST/PH.)
Junior Assistant (Accounts) B.Com with an aggregate of 50% marks, ( 45% marks for SC/ST/PH)
Junior Assistant (Hindi) Graduate in Hindi with English as one of the subjects.

Ministry of Textiles Selection Process

  • लिखित परीक्षा (Written Exam),
  • दस्तावेज सत्यापन (Documents Verification),
  • चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)

Ministry of Textiles Application Fees

Category Fees
General/ OBC / EWS  Candidate ₹1,500/-
SC/ ST/ PwBD/ Ex-Servicemen/  candidates ₹5,00/-
Mode Of Payment Online

Ministry of Textiles Required Documents

  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र (Educational Certificates)
  • अनुभव प्रमाण पत्र (Work Experience Certificates)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (PWD certificate)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • सक्रिय ईमेल आईडी (Email ID)
  • भर्ती अधिसूचना/विज्ञापन में मांगे गये सभी सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

ये भी पढ़ें : BPSC TRE 4.0 Vacancy 2024 Notification

Ministry of Textiles Apply Online Process

  • कपड़ा मंत्रालय भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)
Screenshot 2024 0618 151859
  • इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट (Recruitment) सेक्शन पर क्लिक करना है। फिर आपको कपड़ा मंत्रालय भर्ती 2024 (Ministry of Textiles Recruitment 2024) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद कपड़ा मंत्रालय भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन (Ministry of Textiles Recruitment 2024 Official Notification) को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है। फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
Screenshot 2024 0618 151707
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म (Application Form) में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है। फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents), फोटो एवं सिग्नेचर (Photo & Signature) अपलोड करने हैं।
Screenshot 20240618 151757
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क (Application Fees) का भुगतान करना है। आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।



Source link