बिहार यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में स्नातक में नामांकन का अंतिम दिन आज


BRABU UG Admission 2024 : यूजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर स्नातक में एडमिशन की अंतिम तिथि आज (BRABU UG Admission Last Date Today) है। बता दें छुट्टी के कारण बिहार यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्नातक में एडमिशन (BRABU UG Admission) के लिए 19 जून तक तारीख बढ़ा दी थी।

इससे पहले 15 जून दाखिले की अंतिम तारीख (BRABU UG Admission Last Date) तय थी। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) फर्स्ट मेरिट लिस्ट से एडमिशन के बाद सेकंड मेरिट लिस्ट (BRABU UG 2nd Merit List 2024) जारी करेगा।

अबतक 76 हजार छात्रों ने लिया एडमिशन

यूजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट (BRABU UG 1st Merit List 2024) में 1 लाख 10 हजार विद्यार्थियों का चयन किया गया है। अबतक 76 हजार छात्रों ने स्नातक एडमिशन ले लिया है। एलएसडब्ल्यू में अबतक सबसे कम सिर्फ एक दाखिला हुआ है। एलएसडब्ल्यू में तीन छात्रों ने आवेदन (BRABU UG Online Apply) किया था।

ये भी पढ़ें : BRABU PAT 2022 Result Date Out

भोजपुरी (Bhojpuri Subject) में 31 छात्रों ने आवेदन किया था, इसमें आठ छात्रों ने दाखिला लिया है। पूरे कला संकाय (Arts Faculty) में 1 लाख 34 हजार 399 छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें 59 हजार 678 छात्रों ने दाखिला लिया है।

साइंस (Science Faculty) में 22 हजार 87 छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें 13 हजार 217 छात्रों ने एडमिशन लिया है। कॉमर्स (Commerce Faculty) में 5645 आवेदन आये थे। इसमें 3948 दाखिले हुए हैं।

कॉमर्स में सबसे अधिक दाखिले अकाउंट फिनांस (Account Finance) में हुए हैं। इस विषय में 3843 छात्रों ने दाखिले लिये हैं। कला संकाय (Arts Faculty) में सबसे अधिक दाखिले हिन्दी और हिस्ट्री (Hindi & History Subject) में हुए हैं। साइंस में सबसे अधिक दाखिले जूलॉजी (Zoology Subject) में हुए हैं।

________________________
BRABU Merit List, Admission, एडमिट कार्ड, Result की जानकारी तुरंत जानने के लिए जुड़ जाइए

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link