रेलवे में टीजीटी, पीजीटी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, आवेदन शुरू, जाने संपूर्ण जानकारी


SECR TGT PGT Recruitment 2024 : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर (South East Central Railway, Bilaspur) ने टीजीटी और पीजीटी के विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा टीजीटी और पीजीटी के कुल 08 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 25 जून 2024 को वाक इन इंटरव्यू (Walk In interview) में भाग ले सकते हैं। (आवेदन करने का प्रोसेस इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

SECR TGT PGT Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization South East Central Railway, Bilaspur
Article Name SECR TGT PGT Vacancy 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name PGT & TGT Posts
Total Vacancy 08 Vacancies
Required Age Limit? 18-65 Years
Mode of Selection Process Walk-In Interview
Interview Date 25 June 2024
Reporting Time 09:00 am to 10:00 am
Venue of Interview Conference Hall of Sr.DP/ Office/ 
 Bilaspur
Application Fees ₹0/-
Salary PGT : Rs. 27,500/-
TGT : Rs. 26,250/-
Official Website secr.indianrailways.gov.in

यह भी पढ़ें : ITI Limited Vacancy 2024

SECR TGT PGT Vacancy Details 2024

Post Name Vacancy
PGT 03
TGT 05
Total Vacancies 08 Vacancies

SECR TGT PGT Eligibility Criteria

Post Name Required Qualification
PGT a. Two years integrated (Post Graduate M.Sc. Course of Regional College of Education of NCERT in the relevant subject
or Masters degree from a recognized University with at least 50% 1/12 marks in the following subjects
i) PGT (History)- History
ii) PGT (Political Science)- Political Science
b. B.Ed. or equivalent degree from a recognized University.
c. Ability to teach in the medium.
Knowledge of computer applications desirable.
TGT Graduation in Teaching subject and 2 years Diploma in Elementary Education
or
Graduation (in Teaching subject) or Post Graduation (in Teaching subject) with at least 50% marks and B.Ed.
or
Graduation in Teaching subject with at least 45% marks and 1 year Bachelor in Teaching as per NCTE (Recognition, Norms and Procedure)
or
Senior Secondary or its equivalent with at least 50% marks and 4 years Bachelor in Elementary Education (B.El.Ed)
or
Senior Secondary or its equivalent with at least 50% marks and 4 years BA/B.Sc. or B.Ed./B.Sc. E.Ed.
or
Graduation in Teaching subject with at least 50% marks and 1 year B.Ed. (in Special Education) or
Post graduation (in teaching subject) with at least 55 per cent marks or equivalent grade and three years integrated B.Ed.M.Ed.
and
ii) Passed Teacher Eligibility Test (TET) formulated by N.C.T.E.

SECR TGT PGT Required Documents

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट (10th Class Marksheet),
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट (12th Class Marksheet),
  • अन्य प्रमाणपत्र (Other Certificate),
  • आवेदक का आधार कार्ड (Applicants Aadhaar Card),
  • पैन कार्ड (PAN Card),
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate),
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),
  • हस्ताक्षर (Signature),
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Active Mobile Number),
  • सक्रिय ईमेल आईडी (Active Email ID),
  • अन्य कोई दस्तावेज (Other Documents), जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024

SECR TGT PGT Offline Apply Process

  • सबसे पहले एसईसीआर टीजीटी पीजीटी भर्ती 2024 (SECR TGT PGT Recruitment 2024) के आधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ लेना है।
Screenshot 2024 0620 132245
SECR TGT PGT Vacancy 2024 : रेलवे में टीजीटी, पीजीटी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, आवेदन शुरू, जाने संपूर्ण जानकारी
  • इसके बाद आवेदन फार्म (Application Form) को एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट करना है।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
Screenshot 2024 0620 132306
SECR TGT PGT Vacancy 2024 : रेलवे में टीजीटी, पीजीटी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, आवेदन शुरू, जाने संपूर्ण जानकारी
  • अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो प्रति सेल्फ अटेस्टेड करके साथ लगानी है।
  • आवेदन फार्म में सही जगह पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाए और सिग्नेचर करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म और संबंधित दस्तावेजों को नोटिफिकेशन में दी गई तिथि पर साक्षात्कार के समय लेकर आना है।
  • यानी अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म भरकर भेजना नहीं है इंटरव्यू के समय लेकर आना है।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link