12वीं पास युवाओं के लिए रेलवे ने निकाली अकाउंट्स क्लर्क की भर्ती, ऐसे भरें फॉर्म


Railway Accounts Clerk Recruitment 2024 : पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (Northeast Frontier Railway- NFR) के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है। ये भर्ती अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट (Accounts Clerk cum Typist) और जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट (Junior Accounts Assistant cum Typist) पदों के लिए भर्ती (Railway Accounts Clerk Vacancy 2024) निकाली गयी है।

इन पदों भर्ती (Railway Accounts Clerk Recruitment 2024) को लेकर ऑफिशियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है। इन पदों भर्ती (Railway Accounts Clerk Bharti 2024) के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे.

इन पदों के लिए आवेदन (Railway Accounts Clerk Online Apply 2024) करने के लिए क्या योग्यता (Railway Accounts Clerk Vacancy Eligibility Criteria 2024 ) रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस लेख में दी गयी है।

ये भी पढ़ें : Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024 Apply Online

अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है. इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है।

Railway Accounts Clerk Bharti 2024 : Overviews

Recruitment Organization Northeast Frontier Railway- NFR
Article Name Railway Accounts Clerk Vacancy 2024
Article Type Job Vacancy
Post Name Accounts Clerk cum Typist & Junior Accounts Assistant cum Typist Post
Total Vacancy 117
Apply Mode Online
Start Date 20/06/2024
Last Date 20/07/2024
Application Fees Rs. 0/-
Selection Process CBT Exam, Typing Skill Test, Document Verification and Medical
Salary Label – 2, 5
Official Website https://nfr.indianrailways.gov.in/

Railway Accounts Clerk Vacancy Details

Post Name No. Of Vacancy
Accounts Clerk cum Typist 21
Junior Accounts Assistant cum Typist 96
Total Posts 117

Railway Accounts Clerk Eligibility Criteria

Post Name Educational Qualification
Accounts Clerk cum Typist Candidate must have passed 12th class with minimum 50% marks from any recognized board.
Junior Accounts Assistant cum Typist The candidate should be a graduate from any recognized university. Also, he should have typing speed on computer in English and Hindi.

Railway Accounts Clerk Age Limit

Age Limit (As on 20/07/2024)
Minimum Age Limit 18 Years
Maximum Age Limit 47 Years

Railway Accounts Clerk Required Documents

  • सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र (All Educational Certificate),
  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhaar Card),
  • पैन कार्ड (PAN Card),
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate),
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),
  • हस्ताक्षर (Signature),
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Active Mobile Number),
  • सक्रिय ईमेल आईडी (Active Email ID),
  • अन्य कोई दस्तावेज (Other Documents), जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

ये भी पढ़ें : Patna Metro Vacancy 2024 Apply Online

Railway Accounts Clerk Online Apply Process?

  • इस वैकेंसी में आवेदन (Railway Accounts Clerk Apply Online) करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट को जाना होगा।
Screenshot 2024 06 21 06 53 47 4
Railway Accounts Clerk Vacancy 2024 : 12वीं पास युवाओं के लिए रेलवे ने निकाली अकाउंट्स क्लर्क की भर्ती, ऐसे भरें फॉर्म
  • इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट (Recruitment) सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको रेलवे अकाउंट्स क्लर्क भर्ती 2024 (Railway Accounts Clerk Recruitment 2024) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद रेलवे अकाउंट्स क्लर्क भर्ती 2024 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Railway Accounts Clerk Recruitment 2024 Official Notification) को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन (Railway Accounts Clerk Apply Online) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
Screenshot 2024 06 21 06 52 42 0
Railway Accounts Clerk Vacancy 2024 : 12वीं पास युवाओं के लिए रेलवे ने निकाली अकाउंट्स क्लर्क की भर्ती, ऐसे भरें फॉर्म
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents), फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड (Photo & Signature) करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क (Application Fees) का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म (Application Form) का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।



Source link