Bihar Madrasa Board Fokania Exam 2025 Online Registration : बिहार मदरसा बोर्ड फोकानिया परीक्षा 2025 के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन


Bihar Madrasa Board Fokania Exam 2025 Online Registration : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड (Bihar State Madrasa Education Board- BSMEB) ने फोकानिया यानि मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Online Registration Form) करने की तिथि जारी कर दी हैं।

वे सब विद्यार्थी बिहार मदरसा बोर्ड से फोकानिया यानि मैट्रिक परीक्षा (Bihar Madrasa Board Fokania Exam 2025) पास करने चाहते हो तो 26 जून से लेकर 20 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Bihar Madrasa Board Fokania Exam 2025 Online Registration) कर सकते हैं।

बिहार मदरसा बोर्ड परीक्षा 2025 से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

Bihar Madrasa Board Fokania Exam 2025 Registration Eligibility Criteria

बताते चलें चलें फोकानिया यानि मैट्रिक परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन (Bihar Madrasa Board Fokania Exam 2025 Online Registration) के लिए छात्रों को किसी संस्थान या बोर्ड से 9वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Bihar Moulvi Exam 2025 Online Registration Link

Bihar Madrasa Board Fokania Exam 2025 Registration Fees

फोकानिया यानि मैट्रिक परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन (Bihar Madrasa Board Fokania Exam 2025 Online Registration) के लिए विद्यार्थियों को 200/- रूपये रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से भुगतना करनी होगी।

Bihar Madrasa Board Fokania Exam 2025 Registration Required Documents

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card),
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate),
  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र (school Leaving Certificate),
  • रंगीन 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size Photo),
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म फीस (Registration Form Fees),
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number),
  • ईमेल आईडी (Email ID),
  • विज्ञापन में मांगे गये सभी सर्टिफिकेट (All Certificates Required In The Advertisement),

Bihar Madrasa Board Fokania Exam 2025 Online Registration Process

  • सबसे पहले बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड (Bihar State Madrasa Education Board) की आधिकारिक वेबसाइट (bsmeb.org) में जाये। लिंक नीचे दिया गया है।
  • होमपेज में उबलब्ध ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करके प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड (User ID & Password) से लॉग इन करें।
  • आवेदन फॉर्म (Registration Form) में ध्यान से फोटो, हस्ताक्षर और मांगे गये दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन फ़ीस (Registration Fees) भुगतान करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अंत में प्राप्त हुई रसीद को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Bihar Madrasa Board Fokania Exam 2025 Online Registration Link : Click Here

1000134301 jpg
Bihar madrasa board fokania exam 2025 online registration : बिहार मदरसा बोर्ड फोकानिया परीक्षा 2025 के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link