BRABU Breaking News : बिहार यूनिवर्सिटी में बदल गए डीएसडब्ल्यू, सीसीडीसी, इंस्पेक्टर ऑफ आर्टस एवं दो कॉलेजों के प्राचार्य


BRABU Breaking News : आरबीबीएम कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस (RBBM College Political Science Department) की प्रोफेसर मधु सिंह बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की सीसीडीसी (BRABU New CCDC Professor Madhu Singh) बनाई गई हैं।

आरडीएस कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर आलोक प्रताप सिंह (RDS College Associate Professor Alok Pratap Singh) को नया डीएसडब्ल्यू (BRABU New DSW Professor Alok Pratap Singh) बनाया गया है।

बीआरएबीयू में नामांकन, परीक्षा और रिजल्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) की रजिस्ट्रार (BRABU Registar Professor Sanjay Kumar) ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी।

ये भी पढ़ें : BRABU Unani Exam Form & Exam Date Out

इंस्पेक्टर ऑफ आर्टस बनाए गए प्रो. राजीव

इनके अलावा प्रो. राजीव इंस्पेक्टर ऑफ आर्टस (BRABU Inspector of Arts Prof. Rajeev) बनाए गए हैं। प्रो. राजीव विश्वविद्यालय में फिलॉस्फी विभाग (BRABU Philosophy Department) में कार्यरत हैं। इन पदों के अलावा दो कॉलेज में पूर्व के अधिकारियों को प्राचार्य का पद दिया गया है।

प्रो. अमिता शर्मा बनी आरसी कॉलेज की प्राचार्य

आरडीएस कॉलेज की भौतिकी की प्रोफेसर (Professor of Physics, RDS College) और पूर्व में सीसीडीसी रह चुकीं प्रो. अमिता शर्मा (BRABU Former CCDC Prof. Amita Sharma) आरसी कॉलेज की प्राचार्य बनाई गई हैं।

प्रो. अभय कुमार सिंह बने एलएनटी कॉलेज के नये प्राचार्य

प्रो. अरविन्द कुमार को इंस्पेक्टर ऑफ साइंस बनाया गया है। इसके अलावा प्रो. अभय कुमार सिंह को एलएनटी कॉलेज का प्राचार्य (LNT College New Principal Professor Abhay Kumar Singh) बनाया गया है।

इनकी इस नियुक्ति के बाद बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) व कॉलेज कर्मियों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

________________________
BRABU Merit List, Admission, एडमिट कार्ड, Result की जानकारी तुरंत जानने के लिए जुड़ जाइए

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link