BPSC Mining Engineering Lecturer Vacancy 2024 : BPSC में आई माइनिंग इंजीनियरिंग लेक्चरर की भर्ती, इस तारीख से होगा आवेदन


BPSC Mining Engineering Lecturer Recruitment 2024 : बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission- BPSC) ने राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में व्याख्याता, माईनिंग इंजीनियरिंग के कुल 06 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बीपीएससी के द्वारा व्याख्याता, माईनिंग इंजीनियरिंग के कुल 06 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 24 जून से 16 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन (Bihar BPSC Polytechnic Vacancy Online Apply) कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

बिहार सरकारी नौकरी से सम्बंधित कोई भी न्यूज़ न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

BPSC Mining Engineering Lecturer Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization Bihar Public Service Commission- BPSC
Article Name BPSC Mining Engineering Lecturer Recruitment 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name Lecturer & Mining Engineering Posts
Total Vacancy 06 Vacancies
Mode of Application Online
Apply Start Date 24/06/2024
Apply Last Date 16/07/2024
Selection Process Written Test & Interview (Viva Voce)
Salary Pay Level-9A (Entry Pay- Rs. 56,100/-)
Official Website onlinebpsc.bihar.gov.in

यह भी पढ़ें : Indian Navy 12th Pass Vacancy 2024 Apply Online

BPSC Mining Engineering Lecturer Vacancy Details

Category Name No. Of Vacancy
UR 02
EWS 00
SC 01
ST 00
OBC 02
BC 01
Total 06

BPSC Mining Engineering Lecturer Eligibility Criteria

Post Name Required Qualification
Lecturer & Mining Engineering Posts बीपीएससी माइनिंग इंजीनियरिंग लेक्चरर भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से माइनिंग विषय से बी०ई० / बी०टेक० / बी०एस० / बी०एस०सी० अथवा समक्षक की डिग्री होनी चाहिए।

BPSC Mining Engineering Lecturer Age Limit

Category Maximum Age Limit (As on 01/08/2024)
UR 45 Years
BC, OBC 48 Years
UR Women 48 Years
SC, ST (Male & Female) 50 Years

BPSC Mining Engineering Lecturer Application Fees

Category Application Fees
General Candidates Rs. 750/-
SC / ST Candidates Rs. 200/-
All Reserved/Unreserved Category Female Candidates Rs. 200/-
Candidates with disabilities (40% or more) Rs. 200/-
All other candidates Rs. 750/-
Biometric Fee Rs. 200/-
Mode of Payment Online

BPSC Mining Engineering Lecturer Required Documents

  • सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र (All Educational Certificates),
  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhaar Card),
  • पैन कार्ड (PAN Card),
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate),
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),
  • हस्ताक्षर (Signature),
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Mobile Number),
  • सक्रिय ईमेल आईडी (Email ID),
  • अन्य कोई दस्तावेज (Others Document), जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : Indian Navy MR Musician Vacancy 2024

BPSC Mining Engineering Lecturer Online Apply Process?

  • सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल को ओपन करना है। जो इस प्रकार से दिखेगा-
Screenshot 2024 05 23 10 46 51 3
Bpsc mining engineering lecturer vacancy 2024 : bpsc में आई माइनिंग इंजीनियरिंग लेक्चरर की भर्ती, इस तारीख से होगा आवेदन
  • इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट (Recruitment) सेक्शन पर क्लिक करना है। फिर आपको बीपीएससी माइनिंग इंजीनियरिंग लेक्चरर भर्ती 2024 (BPSC Mining Engineering Lecturer Recruitment 2024) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद बीपीएससी माइनिंग इंजीनियरिंग लेक्चरर भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन (BPSC Mining Engineering Lecturer Recruitment 2024 Official Notification) को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन (Bihar BPSC Polytechnic Apply Online) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म (Application Form) में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents), फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड (Photo & Signature) करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म (Application Form) का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link