Bihar Drone Pilot Vacancy 2024 : बिहार में आई ड्रोन पायलट की बहाली, 10वीं पास करें आवेदन


जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Bihar Drone Pilot Vacancy 2024 : नियोजन विभाग ने 10वीं और 12वीं पास (10th & 12th Passed) युवाओं के लिए 50 पदों पर ड्रोन पायलट की भर्ती (Bihar Drone Pilot Bharti 2024) निकाली है. यह विभाग बिहार और उत्तर प्रदेश (UP & Bihar) राज्यों में युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराएगी.

Bihar Drone Pilot Eligibility Criteria

बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश (Begusarai District Planning Officer Rana Amitesh) ने बताया की ड्रोन पायलट (Drone Pilot) और को-पायलट (Co-pilot के पदों पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा .

इस भर्ती (Bihar Drone Pilot Recruitment 2024) के माध्यम से 18 साल से 30 साल तक के 10वीं और 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। (Begusarai Rojgar Mela 2 July 2024)

ये भी पढ़ें : Bihar BPSC Polytechnic Vacancy 2024

Bihar Drone Pilot Salary

बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया की चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के दौरान 8500 सैलरी दी जाएगी. स्थायी नौकरी (Permanent Naukri) के बाद 11 हज़ार सैलरी (Bihar Drone Pilot Salary) के अलावा अन्य सारी सुविधाएं दी जाएगी.

Bihar Drone Pilot Apply Process

ड्रोन पायलट भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया (Bihar Drone Pilot Vacancy Apply Process) और इंटरव्यू (Bihar Drone Pilot Bharti Interview Date) 2 जुलाई को सुबह 10:00 से 4:00 बजे तक बेगूसराय नियोजन कार्यालय में होगा.

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link