जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Bihar School Timing Change : बिहार में सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव (Bihar Government School Timing Change) हुआ है। अब एक से लेकर 12वीं क्लास के सभी सरकारी स्कूल सुबह 9 बजे से शुरू होंगे। (Bihar School Latest News).
दोपहर 3:15 बजे बजे होगी बच्चों की छुट्टी
बच्चों की छुट्टी दोपहर 3:15 बजे और शाम 4:30 बजे शिक्षकों की छुट्टी होगी। मिशन दक्ष (Mission Daksh) के तहत विशेष कक्षा (Special Class) और अन्य विशेष कक्षा (Other Special Class) के छात्रों की छुट्टी 4:00 बजे होगी।
बिहार स्कूल न्यूज़ से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें
शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल
बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) की तरफ से जारी नये शेड्यूल (New Schedule) के मुताबिक, टीचर्स की सप्ताह में न्यूनतम (Minimum) 45 घंटे की कार्य अवधि (Working Hours) तय की गई है।
ये भी पढ़ें : Bihar BEd Answer Key 2024 PDF Download
हर टीचर की सोमवार से शनिवार तक डेली (Daily) कम से कम 7.5 घंटे की कार्य अवधि होगी। सिलेबस (Syllabus) पूरा कराने की जरूरतों को देखते हुए प्रिंसिपल (Principal) द्वारा शिक्षकों के काम के घंटे बढ़ाए भी जा सकते हैं।
आपको बताते चलें की नई टाइमिंग और शेड्यूल (Bihar School New Timing and Schedule) एक जुलाई से लागू किया जाएगा.
नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।